तुर्किए एयरपोर्ट पर पिछले 40 घंटों से फंसे 250 से ज्यादा भारतीय पैसेंजर! जानें क्यों?

0
6
तुर्किए एयरपोर्ट पर पिछले 40 घंटों से फंसे 250 से ज्यादा भारतीय पैसेंजर! जानें क्यों?

Indian passengers stranded In Turkey: लंदन-मुंबई वर्जिन अटलांटिक फ्लाइट में सवार 250 से ज़्यादा यात्री परेशानी का सामना कर रहे हैं. इनमें से ज़्यादातर भारतीय हैं. ये तुर्किए के दियारबाकिर एयरपोर्ट पर पिछले 40 घंटे से ज़्यादा समय से फंसे हुए हैं. मामले पर एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया है कि 2 अप्रैल को लंदन से मुंबई जाने वाली VS358 फ्लाइट को दियारबाकिर एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी के कारण  लैंड किया गया था. हालांकि, लैंडिंग के बाद, विमान में तकनीकी समस्या आ गई और उसकी जांच की जा रही है. वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने कहा, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. असुविधा के लिए हम माफ़ी मांगते हैं.  मंज़ूरी मिलने के बाद हम शुक्रवार 4 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे दियारबाकिर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे

एयरलाइन ने कहा, “अगर मंजूरी नहीं मिलती है, तो हम कल तुर्किए के दूसरे हवाई अड्डे पर वैकल्पिक विमान से अपने ग्राहकों को  मुंबई पहुंचाने के प्लान पर काम कर रहे हैं. वर्जिन अटलांटिक ने कहा, “इस बीच, यात्रियों को तुर्किए में रात भर होटल में ठहरने और खाने-पीने की सुविधा दी जा रही है. हम प्रोब्लम को ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हमें जैसे ही नए अपडेट उपलब्ध होंगे, हम सभी ग्राहकों को सूचित करेंगे.”

परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें
फंसे हुए यात्रियों और उनके परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याओं को उजागर किया है. कई लोगों ने शिकायत की कि हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा कर रहे 250 से अधिक यात्रियों के लिए एक ही शौचालय है. एक यात्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यात्रियों को ठंड से बचने के लिए कंबल नहीं दिए गए थे. 

भारतीय दूतावास और एयरलाइन की प्रतिक्रिया
तुर्किए में स्थित भारतीय दूतावास  ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए एयरलाइन, दियारबकीर एयरपोर्ट निदेशक और तुर्किए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है. मामले पर दूतवास ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की उचित देखभाल की जा रही है. हम इस मुद्दे के समाधान और मुंबई के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here