आखिर पाकिस्तान ने दिखा दिया असली रंग, बांग्लादेश को दिया ऑफर- ‘देश को हमारे साथ मिला दें’

Must Read

Pakistan Zaid Hamid Big Offer To Bangladesh: भारत-बांग्लादेश के बीच रिश्ते बीते कुछ महीनों से खराब दौर से गुजर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान उठा रहा है. दोनों देश के सैन्य अधिकारी का लगातार मौकों पर मिलना इस बात का सबूत है. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान में ‘लाल टोपी’ के नाम से मशहूर कट्टरपंथी इस्लामी राजनीतिक कमेंटेटर जैद हामिद ने बड़ी घोषणा कर दी है. उसने बांग्लादेश को एक बड़ा ऑफर दिया है. उन्होंने बांग्लादेश को 1971 के बंटवारे से पहले की स्थिति में लौटकर पाकिस्तान में फिर से शामिल हो जाने का न्योता दिया है.

जैद हामिद ने कहा, “हम आपको दावत देते हैं. पाकिस्तान में वापस आकर मिल जाएं. हम आपको दोनों हाथों से समेटकर अपने सीने से लगा लेंगे. हमारे दिल में आपके लिए अब कोई नफरत नहीं है, क्योंकि हम जानते हैं कि वो गलतियां आपके पहले वाली नस्ल से हुई थीं.” उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश को फिर से पाकिस्तान में मिलकर 1971 से पहले की स्थिति में लौट आना चाहिए और एक बार फिर से साथ मिलकर काम करना चाहिए.

कौन है जैद हामिद?
जैद हामिद का पूरा नाम सैयद जैद जमान हामिद है. ये एक कट्टरपंथी इस्लामी पोलिटिकल कमेंटेटर और प्रॉपगैंडा एक्सपर्ट हैं. उन्हें दुनिया के प्रभावशाली मुसलमानों की सूची ‘मुस्लिम 500’ में भी शामिल किया गया है. जैद हामिद का जन्म एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी के परिवार में हुआ था. मां कश्मीरी मूल की थीं. वे इस्लामी जिहाद और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का खुला समर्थन करते हैं. जैद हामिद का दावा है कि उन्होंने सोवियत-अफगान युद्ध में भाग लिया था, हालांकि इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है. वह पाकिस्तानी राजनीति में सेना के हस्तक्षेप का समर्थन करते हैं और पाकिस्तान में शरिया कानून लागू करने की वकालत करते हैं.

बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्तों पर असर
जैद हामिद का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार हो रहे हैं. हाल ही में मोहम्मद यूनुस सरकार के दौरान दोनों देशों के बीच राजनीतिक गर्मजोशी बढ़ी है. हालांकि, बांग्लादेश के लोग और सरकार 1971 के विभाजन को लेकर संवेदनशील हैं, और ऐसे बयानों पर उनका क्या रुख रहेगा, यह देखना बाकी है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -