ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत पर बोले पाकिस्तानी, कहा-‘वो इसलिए जीते क्योंकि वहां पर्ची…’

Must Read

Pakistan Public Reaction On India Win Against Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया. टीम इंडिया की जीत की चर्चा न सिर्फ इंडिया में हो रही है, बल्कि पूरी दुनिया में लोग इस जीत की बात कर रहे हैं.

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी टीम इंडिया की चर्चा हो रही है. बता दें कि मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी आवाम से उनका रिएक्शन लेने के लिए उनके बीच गए. इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में एक ट्रॉफी पकड़ी हुई थी और लोगों से पूछ रहे थे कि ये किसको दे देना चाहिए. इस पर मौजूद सभी लोगों ने कहा कि ये ट्रॉफी भारत को दे देना चाहिए, क्योंकि इसका असली हकदार भारत ही है.

भारत की जीत के साथ ही ये भी तय हो गया कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर की जगह अब दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा. शोएब चौधरी ने एक बुर्जुग से बात की. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इसलिए अच्छा खेलती है क्योंकि उनके यहां पर्ची नहीं चलती है. अगर ऐसा होता तो सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का बेटा जरूर खेलता, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने मैच के नतीजे पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हार की वजह स्मिथ और मैक्सवेल का लगातार आउट होना है.

विराट कोहली को मिला MOM


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इसके बाद कंगारूओं की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और बोर्ड पर सिर्फ 264 रन ही बना पाई. भारत को जीतने के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि, ये टारगेट दुबई के पिच के लिहाज से आसान नहीं था. इसके बावजूद भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 बॉल और 4 विकेट रहते ही जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से किंग कोहली ने शानदार 84 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के आवर्ड से नवाजा गया.

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -