ब्रुकलिन के ‘सुपरमैन’ का वायरल स्टंट, शख्स ने साइकिल पर बैलेंस किया पूरा फ्रिज

Must Read

Last Updated:April 20, 2025, 21:55 IST

US man Balances Refrigerator on Head: न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में लेह-बॉय गेब्रियल डेविस ने सिटी बाइक चलाते हुए सिर पर फ्रिज बैलेंस किया. यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर पांच लाख व्यूज बटोर चुका है.

ब्रुकलिन में लड़के ने सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चलाई. (फोटो X)

हाइलाइट्स

  • डेविस ने सिर पर फ्रिज बैलेंस कर साइकिल चलाई.
  • वीडियो ने सोशल मीडिया पर पांच लाख व्यूज बटोरे.
  • डेविस के स्टंट ने इंटरनेट पर तहलका मचाया.

US man Balances Refrigerator on Head: इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता. लेकिन इस बार जो वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, उसे देखकर तो आप भी कह उठेंगे, “यह क्या हो रहा है?” न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के ग्रीनपॉइंट की सड़कों पर एक शख्स आराम से साइकिल चला रहा है, और उसके सिर पर क्या है? जरा ठहरिए… एक पूरा का पूरा फ्रिज है. जी हां, आपने सही पढ़ा. यह हैरान करने वाला नजारा किसी और ने नहीं, बल्कि स्थानीय स्टंटमैन लेह-बॉय गेब्रियल डेविस ने पेश किया है. उनका अजीबोगरीब कारनामों से पुराना नाता है.

नासाउ एवेन्यू से डॉबिन्स स्ट्रीट की ओर सिटी बाइक पर बैलेंस बनाते हुए डेविस को देखकर राह चलते लोग अपनी आंखें मलते रह गए. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स के मुंह से तो बस यही निकला, “यह तो पागलपन है!” वाकई यह नजारा किसी को भी हैरान कर देने वाला है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक डेविस पहले भी ऐसे हैरतअंगेज स्टंट कर चुके हैं. साल 2023 में उन्हें सिर पर सोफा रखकर साइकिल चलाते हुए देखा गया था.

पढ़ें- छोटे से ट्रक में घर से निकला क्यूट सा नन्हा बंदर, रास्ते में हुए छोटा से एक्सीडेंट, वीडियो ने जीता लोगों का दिल!

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -