पैसा कमाने के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं. कुछ लोग पढ़ाई-लिखाई कर ईमानदारी से मेहनत करते हैं, तो कुछ लोग गलत काम करके फटाफट पैसा कमाना चाहते हैं. लेकिन हर किसी को ढेर सारा पैसा नसीब नहीं होता. छोटी-छोटी चीजों के लिए लोगों को दूसरों पर आश्रित होना पड़ता है. कई बार किसी काम के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मदद मांगनी पड़ती है. लेकिन कुछ लोगों की किस्मत बहुत अच्छी होती है. ऐसे में वो अक्सर अपने पैसों की गर्मी दिखाते नजर आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रही लड़की ढेर सारे नोटों के बंडल के साथ नजर आ रही है. ऐसे में कमेंट में लोग भीख मांगते नजर आ रहे हैं, साथ ही अपना बैंक अकाउंट नंबर भी देने से बाज नहीं आए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही ये लड़की है कौन? अगर आपके जेहन में भी यह सवाल उठ रहा है, तो बता दें कि इस महिला का नाम अनस्तासिया बालवानोविच (Anastasiia Balvanovich) है. अनास्तासिया एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 60 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो को खुद शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं ग्लैमरस अंदाज में अनस्तासिया नजर आ रही हैं. उनके सामने टेबल पर नोटों के बंडल रखे हुए हैं. वो भी खुले छत पर, जहां तेज हवा चल रही है. कई नोट जमीन पर भी गिरे हुए हैं. ऐसा लगता है कि अनस्तासिया को इन पैसों की कोई कद्र नहीं. वे कभी नोटों की गड्डी से खुद हवा दे रही हैं, तो काला चश्मा और खुले बालों में पोज मार रही हैं.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News