Video: इस्लामाबाद में हालात बेकाबू, रेंजर्स ने इमरान समर्थकों पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

0
22
Video: इस्लामाबाद में हालात बेकाबू, रेंजर्स ने इमरान समर्थकों पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

Pakistan PTI Imran khan: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता इमरान खान की रिहाई को लेकर उनके समर्थक जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने इस्लामाबाद में कूच कर दिया, जिसकी वजह से हालात तेजी से खराब होते जा रहे हैं. बीते दिन इमरान खान के समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया है.  प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं, जिससे सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हिंसक होती जा रही हैं.

झड़प के दौरान  6 सुरक्षाकर्मी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. इस बीच PTI  ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर ने उनके समर्थकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. उन्होंने दावा किया है कि अब तक 12 से ज्यादा प्रदर्शकारियों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल भी हैं.

PTI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट कर सुरक्षा बलों पर क्रूरता के आरोप लगाए. पार्टी का कहना है कि सुरक्षा बल निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता से कार्रवाई कर रही है. एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को ऊंची जगह से धक्का देने का दावा किया गया है. PTI ने इसे “फासीवाद और क्रूरता” करार दिया. PTI का दावा है कि इस्लामाबाद में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here