फिलाडेल्फिया में विमान हादसे का वीडियो आया सामने, आग के गोले की तरह आसमान से गिरा प्लेन

Must Read

Plane Crash in Philadelphia : अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार (31 जनवरी) की शाम को एक मरीज बच्चे और पांच अन्य लोगों को ले रहा एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट रेडिडेंसियल एरिया में क्रैश हो गया. इस भीषण हादसे के बाद प्लेन आग के गोले की तरह आसमान से गिरा और इलाके के कई घर और गाड़ियां उसकी चपेट में आ गए. इस भीषण प्लेन हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससे लोगों में हड़कंप मच गया है. दुर्घटना में क्रैश हुए लीयरजेट 55 प्लेन ने शुक्रवार की शाम 6:06 बजे उत्तर-पूर्वी फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जो 30 सेकेंड के साथ बाद ही रॉनहर्स्ट की घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

एक न्यूज क्रॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मेयर चेरेल पार्कर ने कहा कि घटना में मरने वालों की जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं थी. हालाकिं, उन्होंने इस बात की पुष्टि की विमान हादसे के कारण प्रभावित इलाके में कुछ घरों और वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा, “यह भीषण हादसा एक जांच का विषय बना हुआ है.”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग दे रहे अपनी प्रतिक्रिया

इस भीषण प्लेन हादसे का एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स प्लेन हादसे के बाद क्रैश वाली जगह से भागता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके पूरे शरीर में आग लगी हुई है.

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “आखिर ये हो क्या रहा है? इतने सारे प्लेन हादसे क्यों हो रहे हैं? क्या यह महज एक संयोग है?” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह बहुत ही भयानक है. मेरी संवेदनाएं हादसे से प्रभावित लोगों के साथ हैं.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “यह दिल को दहला देने वाले नजारा था.”

इलाके के एक डोरबेल कैमरा में रिकॉर्ड हुआ हादसे का मंजर

मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट का हुआ ये भयानक हादसा इलाके के एक डोरबेल कैमरा में कैद हो गया. वीडियो में प्लेन एक काले धुएं के गुबार के साथ आग के गोले की तरह गिरता नजर आ रहा है.

हादसों के बाद जारी है जांच की कार्रवाई

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) फिलाडेल्फिया में हुए इस विमान हादसे के बाद जांच में जुट गई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह दुर्घटना से जुड़ी जानकारियों को इकट्ठा कर रहा है.

यह भी पढे़ंः इजरायल ने लड़ाकू जेट से देर रात लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बरसाए बम, जानिए हालात

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -