USA News: अमेरिकी विदेश विभाग ने तुर्क और कैकोस द्वीप समूह के लिए लेवल 2 ट्रेवल वार्निंग जारी की है. विभाग ने अमेरिकियों को द्वीपों की यात्रा करते समय अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. हाई क्राइम रेट की वजह से ये वार्निंग जारी की गई है.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों को तुर्क और कैकोस द्वीप समूह की यात्रा करने से पहले आवश्यक सावधानी बरतने के लिए आगाह किया गया है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस बल के लिए नियम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जो अपराधों का प्रभावी ढंग से जवाब देने की उनकी क्षमता को प्रभावित कर सकता है. स्तर 2 अलर्ट सुरक्षा के लिए बढ़ते खतरे का संकेत देता है.
हो सकती है गिरफ्तारी
तुर्क और कैकोस द्वीप समूह में पुलिस बंदूक और गोला-बारूद रखने पर प्रतिबंध लगाने वाले नियमों को सख्ती से लागू करती है. यहां तक कि अगर कोई गलती से एक बुलेट भी लेकर आ जाता है तो उसे गिरफ़्तारी, जेल या भारी जुर्माने भरना पड़ सकता है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने दी ये सलाह
अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा, ‘हाल में ही कुछ अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है और उनके सामान में बंदूक की गोली पाई गई थी. इस वजह से वो कई सप्ताह तक जेल से बाहर नहीं पाए थे. ऐसे अपराधों में 12 साल या उससे अधिक की जेल हो सकती है. हालांकि कानून कुछ अपवादों और विवेकाधिकार की अनुमति देता है, लेकिन विदेश विभाग आपकी रिहाई की गारंटी नहीं दे सकता है.’
इन नियमों को पालन करने की दी गई सलाह
- रात में अकेले घूमने से बचें.
- अपने होटल या घर का दरवाजा तब तक न खोलें जब तक आपको पता न हो कि कौन है.
- डकैती के प्रयास का शारीरिक रूप से विरोध न करें.
- आपको ढूंढने में सहायता करने के लिए स्मार्ट ट्रैवलर नामांकन कार्यक्रम (STEP) में रजिस्टर कराएं.
- आपातकालीन स्थितियों के लिए आकस्मिक योजना बनाएं. यात्री चेकलिस्ट की समीक्षा करें.
- नवीनतम यात्रा स्वास्थ्य जानकारी के लिए सी.डी.सी. की वेबसाइट पर जाएं.
- यात्रियों को दृढ़तापूर्वक सलाह दी जाती है कि वे प्रस्थान से पहले यात्रा बीमा करवा लें.
- अपने यात्रा बीमा एजेंट से निकासी सहायता, चिकित्सा बीमा और यात्रा रद्दीकरण कवरेज के बारे में पूछें.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News