Washington DC Flight Crash: अमेरिकी का वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच आसमान में ही टक्कर हो गई. हवा में हुई इस दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर और विमान दोनों नदी में जा गिरे. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो काफी खौफनाक है. अलजजीरी की पत्रकार ने यह वीडियो शेयर किया है.
रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एयरलाइंस का यात्री विमान 5342 अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. इस दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट से सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं. अमेरिकन एयरलाइंस का जो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसमें 60 यात्री सवार थे. फिलहाल, इस हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है.
अमेरिका के गृह मंत्री के अनुसार वाशिंगटन डीसी के निकट विमान दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपर ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है.
Reuters reports that an official confirmed that no senior military personnel were on board the Black Hawk helicopter that crashed near Ronald Reagan Washington National Airport 🇺🇸
Three U.S. Army soldiers were onboard a Black Hawk helicopter that collided with the passenger jet pic.twitter.com/zJ9shLrKmu
— Saad Abedine (@SaadAbedine) January 30, 2025
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News