Last Updated:May 02, 2025, 15:59 IST
US- Ukraine Mineral Deal: अमेरिका और यूक्रेन ने खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत अमेरिका को यूक्रेन के रेयर अर्थ मिनरल्स तक पहुंच मिलेगी. इसमें यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक संयुक्त निवेश कोष की स…और पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ.
हाइलाइट्स
- अमेरिका-यूक्रेन खनिज समझौते पर हस्ताक्षर हुए
- समझौते से यूक्रेन के पुनर्निर्माण में मदद मिलेगी
- यूक्रेन के संसाधनों का स्वामित्व कीव के पास रहेगा
US- Ukraine Mineral Deal: यूक्रेन और अमेरिका के बीच एक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके तहत अमेरिका को भविष्य में यूक्रेन के रेयर अर्थ मिनरल या प्राकृतिक संसाधन तक पहुंच में तरजीह दी जाएगी. समझौते में यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक संयुक्त निवेश कोष की स्थापना की भी बात की गई है. यह एक लंबे समय से प्रतीक्षित समझौता है. इसके बारे में कीव को उम्मीद है कि इससे अमेरिका के निरंतर समर्थन का रास्ता साफ हो जाएगा. यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ी विदेश नीति जीत है. उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही इस समझौते को अपनी यूक्रेन रणनीति की आधारशिला के रूप में पेश किया था.
बुधवार देर शाम यह घोषणा की गई कि समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं. यह काम कई महीनों की तनावपूर्ण बातचीत के बाद हुआ है. अमेरिका के साथ समझौते को औपचारिक रूप देने के लिए यूक्रेन की उपप्रधानमंत्री और आर्थिक विकास, व्यापार मंत्री यूलिया स्विरीडेंको वॉशिंगटन की यात्रा पर गई थीं. हस्ताक्षर के बाद यूलिया स्विरीडेंको ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर समझौते के प्रमुख प्रावधानों के बारे में कहा कि यूक्रेन के संसाधनों का ‘पूर्ण स्वामित्व और नियंत्रण’ पूरी तरह से कीव के हाथों में रहेगा. उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र और जल में सभी संसाधन यूक्रेन के हैं. यूक्रेन निर्धारित करेगा कि क्या और कहां निकालना है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भूमि के नीचे का हिस्सा यूक्रेनी स्वामित्व में है और यह बात समझौते में स्पष्ट रूप से बतायी गई है.”
समझौते पर हस्ताक्षर में क्यों हुई देरी?
इस साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने के बाद से ही अमेरिका और यूक्रेन इस सौदे को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं. फरवरी में ओवल ऑफिस में हुई एक विवादास्पद बैठक के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की वाशिंगटन यात्रा बीच में ही समाप्त हो गई थी. जिसकी वजह से यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक संयुक्त निवेश को समझौते पर हस्ताक्षर में भी देरी हुई. कीव और वाशिंगटन संयुक्त रूप से इस कोष का प्रबंधन करेंगे, जिसमें उनकी भागीदारी 50-50 प्रतिशत होगी. इसका वित्तपोषण महत्वपूर्ण खनिजों, तेल और गैस की नई परियोजनाओं से प्राप्त राजस्व से किया जाएगा. न कि पहले से चल रही परियोजनाओं से.
जो रूस के साथ उन्हें नहीं मिलेगा लाभ
इस समझौते के बाद अमेरिकी वित्त विभाग ने एक बयान में कहा, “जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है अमेरिका इस क्रूर और निरर्थक युद्ध को समाप्त करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह समझौता रूस को स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि ट्रंप प्रशासन लंबे समय तक एक स्वतंत्र, संप्रभु और समृद्ध यूक्रेन पर केंद्रित शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है. स्पष्ट रूप से किसी भी देश या व्यक्ति जिसने रूस को युद्ध के लिए वित्तपोषित किया है या युद्धसामग्री की आपूर्ति की है उसे यूक्रेन के पुनर्निर्माण से लाभ उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”
क्या हैं रेयर अर्थ एलिमेंट?
रेयर अर्थ एलिमेंट 17 तत्वों का एक समूह है, जो कई प्रकार की टेक्नॉलाजी के लिए आवश्यक हैं. इनमें सेलफोन, हार्ड ड्राइव, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन शामिल हैं. चीन दुनिया में इसका सबसे बड़ा उत्पादक है. अमेरिका और यूरोप बीजिंग पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेन में कई महत्वपूर्ण खनिजों का भंडार है, जिसमें टाइटेनियम, लिथियम और कोबाल्ट मुख्य हैं. कीव स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एक अध्ययन के अनुसार यूक्रेन के पास महत्वपूर्ण खनिजों के 100 से अधिक प्रमुख भंडार हैं. साथ ही तेल और प्राकृतिक गैस भंडार भी हैं.
ट्रंप प्रशासन ने मार्च में कहा था कि वह चाहता है कि यूक्रेन युद्ध के दौरान दी गई सहायता का भुगतान अपनी खनिज संपदा से करे. अंतिम सौदे में उस सहायता को ऋण के रूप में मानने का विचार हटा दिया गया. और ऐसा प्रतीत होता है कि यह सौदा विशेष रूप से यूक्रेन के लिए यूरोपीय संघ में शामिल होने का द्वार खुला रखता है. यूक्रेन सरकार द्वारा गुरुवार को प्रकाशित नौ पृष्ठों के समझौते में अमेरिकी सुरक्षा गारंटी का कोई उल्लेख नहीं था.
क्या हुआ ओवल ऑफिस में?
इस समझौते पर शुरू में तब हस्ताक्षर होने थे जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की फरवरी में वाशिंगटन आए थे. लेकिन हस्ताक्षर समारोह को अचानक रद्द कर दिया गया जब ट्रंप और उपराष्ट्पति वेंस ने ओवल ऑफिस में यूक्रेनी राष्ट्रपति की आलोचना की और कहा कि वे अमेरिकी समर्थन के लिए पर्याप्त आभारी नहीं हैं और शांति समझौते के लिए उन पर दबाव डालना चाहते थे. जेलेंस्की को अचानक व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कहा गया और उसने यूक्रेन के साथ सभी सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News