US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर से वोटिंग शुरू हो रही है. इस बार मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच है. अमेरिकी मतदाता सीधे राष्ट्रपति का चुनाव नहीं करते बल्कि प्रेसिडेंट को 538 इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा चुना जाता है. राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को बहुमत यानी 270 या उससे ज्यादा इलेक्टोरल कॉलेज हासिल करने होते हैं.
अमेरिका में कुल 50 राज्य हैं. प्रत्येक राज्य में उनकी आबादी के मुताबिक इलेक्टोरल कॉलेज हैं. अमेरिकी राज्य पारंपरिक तौर पर तीन धड़े में बंटे हैं, जिन्हें रेड, ब्लू और पर्पल स्टेटस के नाम से जाना जाता है. रेड यानी ऐसे राज्य जहां रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा है. ब्लू यानी वह राज्य जहां डेमोक्रेट्स का वर्चस्व है और पर्पल स्टेटस यानी ऐसे राज्य जहां किसी पार्टी का दबदबा नहीं है. यही राज्य बहुत हद तक राष्ट्रपति के नाम पर अंतिम मुहर भी लगाते हैं. इन राज्यों को स्विंग स्टेटस भी कहा जाता है.
रिपब्लिकन पार्टी का झंडा लाल रंग का है इसलिए जिन राज्यों में उसका दबदबा है, उसे रेड स्टेट्स कहते हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी का झंडा नीले रंग का है, इसलिए जिन राज्यों में इसका वर्चस्व है उसे ब्लू स्टेट्स कहते हैं. बाकी जिन राज्यों में किसी का वर्चस्व नहीं है उसे पर्पल स्टेटस या स्विंग स्टेट्स कहा जाता है.
कौन से रेड स्टेट्स (Red States in US)
पहले बात करते हैं रेड स्टेट्स यानी उन राज्यों की जहां रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा है, इनमें अलबामा, अलास्का, कंसास, इंडियाना, इवोवा, लुइसियाना, मिसिसिपी, मिसूरी मोंटाना, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहामा, साउथ कैरोलिना, साउथ डकोटा, टैक्सास वर्जीनिया जैसे राज्य आते हैं. रेड स्टेटस में 1980 से ही रिपब्लिकन पार्टी लगातार जीतती आ रही है और एक तरफ बढ़त हासिल करती रही है.
कौन से ब्लू स्टेट्स (Blue States in US)
ब्लू स्टेटस यानी वो राज्य जहां 1992 से डेमोक्रेट्स पार्टी जीतती आ रही है. इनमें कैलिफोर्निया, कोलेराडो, कनेक्टिकट, डेलवेयर, हवाई, इलिनॉइस, मैरीलैंड, हैंपशायर, न्यू जर्सी, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क, वर्जीनिया और वाशिंगटन शामिल हैं.
कौन से हैं पर्पल या स्विंग स्टेट्स (What is Swing States in US)
अब बात करते हैं पर्पल स्टेटस की, जिन्हें स्विंग स्टेटस भी कहा जाता है. आसान भाषा में कहें तो ये ऐसे राज्य हैं जो पारंपरिक तौर पर किसी एक पार्टी के नहीं रहे हैं. ना तो रिपब्लिकन और न तो डेमोक्रेट्स का इन राज्यों में दबदबा रहा है. स्विंग स्टेटस में एरीजोना, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, मिशीगन, मिनीसोटा, नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन आते हैं.इनमें फ्लोरिडा को 1990 के दशक से स्विंग स्टेट माना जाता था लेकिन 2020 के बाद से अब इस राज्य को रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ कहा जाने लगा है.
चूंकि स्विंग स्टेटस में किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं है इसलिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों अपनी पूरी ताकत यहां झोंक रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस बार-बार स्विंग स्टेटस का दौरा कर रही हैं और मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में हैं. ताजा सर्वे में स्विंग स्टेटस में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. फ्लोरिडा, जॉर्जिया और एरिजोना में डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं तो मिशीगन, विस्कॉन्सिन और नेवादा में हैरिस को मामूली बढ़त है. ऐसे में यह तय है कि नतीजों में स्विंग स्टेटस अहम भूमिका निभाएंगे.
Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US President, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 12:06 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News