Donald Trump Vladimir Putin Meeting : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है. रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बात करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह और पुतिन रूस-यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति से निजी तौर पर मुलाकात करेंगे, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के अलावा किसी तीसरे देश में आयोजित होगी.
ट्रंप ने कहा कि वह सऊदी अरब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक करेंगे. हालांकि, उनकी और पुतिन की मुलाकात किस तारीख को होगी, उन्होंने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी कई बार हमारी मुलाकात होगी. कभी वो हमारे यहां आएंगे और हम उनके यहां जाएंगे.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दोनों देश के नेता सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को जानते हैं और वो हमारे मिलने के लिए एक बहुत अच्छी जगह हो सकती है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर मॉस्को की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नही आई है.
सऊदी अरब में ही क्यों होगी मुलाकात?
मॉस्को ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को दोनों देशों के नेताओं के बीच मुलाकात के लिए संभावित स्थानों के रूप में माना था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दो रूसी सूत्रों के हवाले से फरवरी की शुरुआत में हीं यह रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में दावा किया गया कि रूस के अधिकारियों ने इन दोनों का दौरा किया था. इस रिपोर्ट पर उस समय न तो क्रेमलिन न ही रियाद या अबू धाबी ने किसी तरह की टिप्पणी की.
रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, “ रूस में इस बात का कुछ विरोध है, क्योंकि कुछ राजनयिक और खुफिया अधिकारी किंगडम और यूएई दोनों के अमेरिका के साथ काफी मजबूत सैन्य और सुरक्षा संबंधों की ओर इशारा कर रहे हैं.” ट्रंप और पुतिन दोनों ने सऊदी अरब और यूएई के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित किए हैं.
10 सालों में बेहतर हुए रूस और सऊदी अरब के संबंध
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पहले विदेशी राष्ट्र प्रमुख थे, जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने के बाद फोन किया था. उन्होंने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में वीडियो लिंक से अपने भाषण के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस को एक शानदार व्यक्ति कहा था.
वहीं, पुतिन ने खुद ही साल 2023 में सऊदी अरब और यूएई का दौरा किया था और तब रूसी राष्ट्रपति ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तारीफ की थी. बता दें कि पुतिन और क्राउन प्रिंस ने 2015 में एक नजदीकी संबंध विकसित किया था. उसी साल सऊदी क्राउन प्रिंस पहली बार रूस के दौरे पर गए थे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News