व्यापार युद्ध शुरू! कनाडा की ट्रैरिफ स्ट्राइक पर डोनाल्ड ट्रंप हुए नाराज, अमेरिका ने दे दी धमकी

Must Read

USA News: टैरिफ को लेकर अमेरिका और कनाडा आमने-सामने आ गए हैं. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (4 मार्च) को कनाडा के निर्यात पर भी पारस्परिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जो अमेरिकी निर्यात पर लगाए गए 25% शुल्क के बराबर होगा. 

अमेरिका ने अवैध आव्रजन और फेंटेनाइल तस्करी को लेकर चिंताओं के बीच कनाडा से ऊर्जा आयात पर 10% और अन्य सभी वस्तुओं पर 25% शुल्क लगाया था.

कनाडा ने उठाया ये कदम

ट्रंप के टैरिफ लागू होने के कुछ ही घंटों बाद कनाडा ने सौंदर्य प्रसाधन, उपकरण, टायर, फल और शराब सहित 30 बिलियन कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी आयातों पर तत्काल 25% टैरिफ लगा दिया था. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर 21 दिनों के भीतर 125 बिलियन कनाडाई डॉलर मूल्य के अतिरिक्त टैरिफ लगाने का लक्ष्य रखा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था जवाब

इसके जवाब में ट्रंप ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को ‘गवर्नर ट्रूडो’ कहकर संबोधित किया और आगे के शुल्कों की चेतावनी दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “कृपया कनाडा के गवर्नर ट्रूडो को समझाएं कि जब वह अमेरिका पर प्रतिशोधात्मक शुल्क लगाते हैं, तो हमारा पारस्परिक शुल्क तुरंत उसी मात्रा में बढ़ जाएगा!”

अमेरिकी टैरिफ पर ट्रूडो ने कही थी ये बात

इससे पहले ट्रंप पर निशाना साधते हुए ट्रूडो ने कहा, “आज संयुक्त राज्य अमेरिका ने कनाडा, उनके सबसे करीबी साथी और सहयोगियों के खिलाफ एक व्यापार युद्ध शुरू कर दिया है.  उसी समय वे रूस के साथ सकारात्मक रूप से काम करने, झूठ बोलने वाले, हत्यारे तानाशाह व्लादिमीर पुतिन को खुश करने की बात कर रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा, “रूस ने कभी भी अमेरिकियों की भलाई की कामना नहीं की है. रूस ने वैश्विक अर्थव्यवस्था और विशेष रूप से अमेरिकी अर्थव्यवस्था और अमेरिकी मूल्यों और सिद्धांतों को नुकसान पहुंचाने वाले तरीकों से काम करना जारी रखा है.” ट्रूडो ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप का उद्देश्य कनाडा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना है ताकि वह अपने विलय की महत्वाकांक्षाओं को आसान बना सके. उन्होंने कहा, “हमें इस बात को लेकर मूर्ख नहीं बनना चाहिए कि वह क्या चाहते हैं. हम कभी भी 51वें राज्य नहीं बन पाएंगे.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -