India-US On Illegal Immigrants: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (27 जनवरी) को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा करेंगे. यह बयान पीएम मोदी और ट्रंप के बीच टेलीफोन पर हुई पहली बातचीत के बाद आया है, जो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद उनकी पहली वार्ता थी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा, “पीएम मोदी फरवरी में किसी समय अमेरिका का दौरा करेंगे.” यह बातचीत उस समय हुई जब दोनों देशों के राजनयिक हलकों में चर्चा चल रही थी कि भारत और अमेरिका के बीच उच्च-स्तरीय बैठक की योजना बनाई जा रही है.
टेलीफोन पर बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ आव्रजन पर भी चर्चा की और उम्मीद जताई कि भारत अवैध अप्रवासियों को वापस लेने के लिए सही कदम उठाएगा. यह मुद्दा ट्रंप के अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जिसने उन्हें डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन से हारने के बाद व्हाइट हाउस में वापसी करने में मदद की थी.
अमेरिका की आव्रजन नीति
अमेरिका के दो सैन्य विमान को कोलंबिया की सरकार ने रविवार (26 जनवरी) को बगोटा एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत नहीं दी थी. इसको लेकर दोनों देशों के विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद अमेरिका ने कोलंबिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और सरकारी अधिकारियों की यात्रा पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी कर दिया था. हालांकि, बाद में कोलंबियाई सरकार ने अमेरिका के एक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए तुरंत अपने फैसले को पलट दिया और बाद में प्लेन को लैंड करने की इजाजत दे डाली. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति शपथ के पहले ही अवैध रूप से रहने वाले लोगों को वापस उनके देश भेजने की बात कह चुके हैं और बाद में इससे जुड़े कागजात पर हस्ताक्षर भी कर चुके हैं. वहीं इसी आव्रजन के मुद्दे पर पीएम मोदी से हुई बातचीत में उन्होंने इस चीज को शामिल किया और कहा कि भारत इस विषय पर जो भी करेगा सही करेगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News