Donald Trump Signs One Big Beautiful Law: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (04 जुलाई, 2025) को व्हाइट हाउस में वन बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए. यह बिल टैक्स कम करने और खर्च घटाने से जुड़ा है. यह बिल एक दिन पहले ही रिपब्लिकन पार्टी की मदद से संसद में पास हुआ था. अब ट्रंप के साइन के बाद यह कानून बन गया है. इसे ट्रंप की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
हस्ताक्षर समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैंने कभी लोगों को हमारे देश में इतना खुश नहीं देखा, क्योंकि इस बिल से कई तरह के लोगों का ख्याल रखा गया है, जैसे- सेना, आम नागरिक और हर तरह की नौकरियां.” उन्होंने इस मौके पर हाउस स्पीकर माइक जॉनसन और सीनेट के नेता जॉन थ्यून को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस बिल को संसद में पारित करवाने में मदद की.
SIGNED. SEALED. DELIVERED. 🧾🇺🇸
President Trump’s One Big Beautiful Bill is now LAW — and the Golden Age has never felt better. pic.twitter.com/t0q2DbZLz5
— The White House (@WhiteHouse) July 4, 2025
ट्रंप ने कह दी ये बड़ी बात
ट्रंप ने आगे कहा, “इसमें अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स कटौती, सबसे बड़ी खर्च में कटौती और सबसे बड़ा बॉर्डर सुरक्षा निवेश शामिल हैं.” ये हस्ताक्षर समारोह 4 जुलाई को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक खास जश्न के दौरान हुआ. इस मौके पर फाइटर जेट और स्टेल्थ बॉम्बर्स ने फ्लाईओवर किया, जो हाल ही में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमलों में शामिल थे. इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें ट्रंप समर्थक, कांग्रेस के नेता, सेना के परिवार और व्हाइट हाउस के कर्मचारी भी थे.
POTUS. FLOTUS. B-2 BOMBER. 🇺🇸🦅
MAKE AMERICA GREAT AGAIN! pic.twitter.com/9HAFMdZrhe
— The White House (@WhiteHouse) July 4, 2025
क्या है ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल?
यह बिल ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की सबसे अहम योजना माना जा रहा है. इसमें 2017 की टैक्स कटौती को हमेशा के लिए लागू करना, सरकारी खर्च कम करना और सख्त इमिग्रेशन कानून लाना शामिल है. इस कानून में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार को बढ़ाने के लिए 46 अरब डॉलर, प्रवासियों के लिए 1 लाख डिटेंशन बेड के लिए 45 अरब डॉलर और 10,000 नए इमिग्रेशन ऑफिसरों की भर्ती शामिल है. हर अफसर को 10,000 डॉलर बोनस भी दिया जाएगा.
इस बिल को लेकर विवाद भी है. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे लाखों अमेरिकियों की हेल्थ इंश्योरेंस छिन सकती है. Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह बिल अमेरिका के कुल कर्ज में 3 ट्रिलियन डॉलर और जोड़ देगा. अभी अमेरिका पर 36.2 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है.
बिग ब्यूटीफुल बिल के पक्ष में पड़े 218 वोट
हाउस में बिल के पक्ष में 218 और विरोध में 214 वोट पड़े. रिपब्लिकन पार्टी के सिर्फ दो सांसदों ने विरोध किया, जबकि सभी 212 डेमोक्रेट सांसदों ने बिल के खिलाफ वोट दिया. डेमोक्रेट नेता हकीम जेफ़्रीज ने बिल के विरोध में 8 घंटे 46 मिनट लंबा भाषण दिया. उन्होंने कहा कि यह कानून अमीरों को फायदा और आम लोगों को नुकसान पहुंचाने वाला है.
PM मोदी को मिला त्रिनिदाद-टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बोले- ‘यह हमारे विशेष संबंधों की गहराई’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/us-president-donald-trump-signs-one-big-beautiful-bill-into-law-at-white-house-us-news-in-hindi-2973980