डोनाल्ड ट्रंप के पैरों को क्या हुआ? वायरल वीडियो के बाद उठे सवाल, क्या US प्रेसिडेंट ठीक नहीं

0
4
डोनाल्ड ट्रंप के पैरों को क्या हुआ? वायरल वीडियो के बाद उठे सवाल, क्या US प्रेसिडेंट ठीक नहीं

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो गोल्फ कार्ट से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. 

इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है. यह वीडियो कुछ दिनों पहले ही उनके चोटिल हाथों की तस्वीर सामने आने के बाद आया है, जिसके बाद अजीबोगरीब अटकलें लगाई जा रही हैं.

पैर को घसीटते हुए आए नजर 

वायरल वीडियो में राष्ट्रपति को गोल्फ़ कार्ट से उतरने में समय लेते हुए दिखाया गया है. इसके बाद उन्हें फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो के गोल्फ कोर्स में अपने एक पैर को थोड़ा घसीटते हुए दिखाया गया है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने किए अलग-अलग तरह के दावे

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने कयास लगाए हैं कि राष्ट्रपति किसी बीमारी से पीड़ित है.  कुछ लोगों ने उनके मूवमेंट को डगमगाता हुआ बताया. जबकि कुछ ने दावा किया कि वह लकड़ी के टुकड़े की तरह अपना पैर हिला रहे थे. इसके अलावा कुछ लोगों ने अपनी चिंता भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ट्रंप 78 साल के हैं और ये बीमारी उम्र से भी जुड़ी हुई हो सकती है.

हाथ पर चोट लगने को लेकर हुआ था विवाद

इससे पहले ट्रंप के हाथ में लगी चोट को लेकर भी सवाल उठे थे. ये अटकलें तब लगाई गई थी, जब  फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक के दौरान उनके हाथ पर चोट का निशान देखा गया था. 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने फॉक्स न्यूज़ डिजिटल को दिए अपने बयान में कहा था, ‘ट्रंप जनता से जुड़े हैं. इतिहास में किसी भी अन्य राष्ट्रपति की तुलना में अधिक अमेरिकियों से मिलते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. उनकी प्रतिबद्धता अटूट है और वह हर एक दिन यह साबित करते हैं.’

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here