Donald Trump on Tariff Letters: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अपने टैरिफ का चाबुक चलाने वाले हैं. उन्होंने शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को कहा कि उन्होंने ट्रेड संबंधी पत्रों पर दस्तखत किए हैं, जिन्हें टैरिफ रोक के लिए उनकी दी हुई डेडलाइन के खत्म होने के पहले संबंधित देशों को भेज दिया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैंने कुछ पत्रों पर दस्तखत किए हैं और वे करीब 12 की संख्या में है और उन्हें सोमवार (7 जुलाई, 2025) को भेज दिया जाएगा.” ट्रंप ने यह भी कहा कि वह 12 ट्रेड लेटर किस देश को भेजे जाएंगे, इस बात की घोषणा उसी दिन की जाएगी.”
बैठकर मुद्दों पर बात करने से नोटिस भेजना आसान
ट्रंप ने कहा, “सभी देशों को नोटिस भेजना बैठकर 15 अलग-अलग मुद्दों पर काम करने से कहीं ज्यादा आसान है. उन्होंने कहा, “हमने यूके के साथ ऐसा किया और यह दोनों पक्षों के लिए शानदार रहा. इसके अलावा, हमने चीन के साथ भी ऐसा ही किया और मुझे लगता है कि यह दोनों पक्षों के लिए बहुत अच्छा रहा है.”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, “एक पत्र भेज देना काफी ज्यादा आसान है, जिसमें लिखा हो कि ‘सुनिए, हम जानते हैं कि कुछ देशों के साथ हमारा घाटा हो रहा है और कुछ देशों के साथ लाभ भी हो रहा है, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है और अगर आप अमेरिका के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको इस टैरिफ का भुगतान करना ही होगा.”
ताइवान से यूरोपियन यूनियन तक पड़ेगा ट्रंप के टैरिफ का असर
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब अगले कुछ ही दिनों में ताइवान से लेकर यूरोपियन यूनियन तक अमेरिका की ओर से भारी टैरिफ लागू कर दिया जाएगा. इस बारे में राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को कहा था कि टैरिफ की रेंज 10 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक होगी. ट्रंप के इस कदम से दुनिया के दर्जनों देशों की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर होगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/us-president-donald-trump-says-he-signed-12-tariff-letters-ahead-of-an-impending-deadline-to-take-effect-2974288