USA News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यूक्रेन के मुद्दे पर रूस के साथ अपनी बढ़ती निकटता को लेकर हो रही आलोचना पर रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को व्लादिमीर पुतिन के बारे में कम चिंता करनी चाहिए .
हाल में ही ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ तीखी बहस हुई थी. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की आलोचना की थी.
सोशल मीडिया पर कही ये बात
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमें पुतिन के बारे में चिंता करने में कम समय बिताना चाहिए और हमें अपने देश में प्रवेश करने वाले प्रवासी बलात्कार गिरोहों, ड्रग माफियाओं, हत्यारों और मानसिक संस्थानों से आए लोगों के बारे में अधिक चिंता करनी चाहिए, ताकि हमारा हाल यूरोप जैसा न हो जाए.”
ट्रंप को करना पड़ रहा है आलोचना का सामना
ट्रंप की रूस के प्रति बढ़ती निकटता ने यूरोप और अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया है. डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा, ‘व्हाइट हाउस क्रेमलिन का हिस्सा बन गया है. ऐसा लग रहा है कि अमेरिका तानाशाहों के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रहा है.’
इस बीच ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी काफी हद तक उनके समर्थन में आ गई है और शीर्ष अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि मास्को के साथ शांति समझौता सुनिश्चित करने के लिए जेलेंस्की को पद छोड़ देना चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने रविवार को सीएनएन से कहा, “हमें एक ऐसे नेता की जरूरत है जो रूस से निपट सके और इस युद्ध को समाप्त कर सके.”
यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया ब्रिटेन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने यूक्रेन की मदद के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यूके, कीव को 5,000 से अधिक एयर डिफेंस मिसाइलों की खरीद के लिए ब्रिटिश निर्यात वित्त के 1.6 बिलियन पाउंड (2 बिलियन डॉलर) इस्तेमाल करने की अनुमति देगा.
लंदन में पश्चिमी नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टारमर ने कहा, यह बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और यूक्रेन की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण होगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टारमर ने कहा कि इसका लक्ष्य यूक्रेन को सबसे मजबूत स्थिति में लाना है, ताकि देश बेहतर स्थिति में रहकर बातचीत कर सके.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News