US President reply to Afghani Reporter: अमेरिका के व्हाइट हाउस में मंगलवार (4 फरवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजोमिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक अफगानिस्तानी रिपोर्टर द्वारा देश में चल रहे संघर्ष और तालिबान की भूमिका के बार में पूछे जाने पर खीझ और अनादर के साथ जवाब दिया.
ट्रंप ने दावा किया कि वह रिपोर्टर की बात समझ नहीं पाए और कहा, “आपकी आवाज बहुत सुंदर है और आपका उच्चारण भी सुंदर है. लेकिन इसमें एक परेशानी यह है कि मुझे आपका कहा एक भी शब्द समझ में नहीं आया, लेकिन.. गुड लक. लिव इन पीस.”
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप के ये टिप्पणी मध्य पूर्व को लेकर अमेरिकी विदेश नीति और विशेष रूप से 2021 में अमेरिका की अफगानिस्तान से वापसी और तालिबान के पुनर्स्थापना के बारे में व्यापक चर्चाओं के बीच आई है. अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी को ट्रंप ने देश के इतिहास में सबसे शर्मनाक दिन करार दिया.
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को लेकर कौन सा प्रस्ताव रखा?
व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह प्रस्ताव रखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका गाजा पर अपना अधिकार कर ले और इसके बाद इस इलाके को मध्य पूर्व के रिवेरा के तौर पर विकसित करे.
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के युद्धग्रस्त इलाके को एक आकर्षक स्थान में बदलने के अपने नजरिए के बारे में बताते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि अमेरिका गाजा पट्टी पर अधिकार कर लेगा और हम वहां इसपर काम भी करेंगे.”
Afghan woman journalist: You have any plan to change Afghanistan’s situation? Are you able to recognize Taliban?
Trump: It’s a beautiful voice and a beautiful accent. The only problem is I can’t understand a word you’re saying, but. But I just say this. Good luck. Live in peace. pic.twitter.com/2QJobasb6U
— FJ (@Natsecjeff) February 5, 2025
गाजा पट्टी के विकास के साथ लोगों की जिम्मदारी भी लेगा यूएस – ट्रंप
उन्होंने कहा, “यह खासकर फिलिस्तीन के लोगों के लिए बहुत बेहतर होगा.” हालांकि ट्रंप ने संकेत देते हुए यह भी कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी के पुनर्विकास के साथ यहां रहने वाले लोगों की पुनर्वास की जिम्मेदारी भी लेगा.
यह भी पढे़ंः भारत का रक्षा बजट देखकर डरे पाकिस्तानी एक्सपर्ट, बोले- ‘अखंड भारत बनाने में लगी है सरकार’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News