भारत से जुड़ी परियोजनाओं पर डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी ने लगाया ग्रहण! जानें ऐसा क्या हुआ?

Must Read

US Donald Trump Impact Over India: डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालते ही विदेशी सहायता और फंडिंग में कटौती का निर्णय लिया है. इस फैसले से वैश्विक स्तर पर हलचल मच गई है. भारत भी इससे अछूता नहीं रहेगा. अमेरिकी मिशन ने भारत में चल रही परियोजनाओं पर इस प्रभाव की समीक्षा शुरू कर दी है, जिससे यह पता चल सके कि मौजूदा फंडिंग और परियोजनाओं पर कार्यकारी आदेशों का क्या असर पड़ेगा.

भारत में USAID (यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) ने स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. USAID एड्स और तपेदिक जैसे रोगों से लड़ने में भारत की मदद करता है. उदाहरण के तौर पर USAID ने देशभर में GeneXpert रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्टिंग मशीनें लागू की हैं जो तपेदिक के इलाज को तेजी से संभव बनाती हैं. अगर ट्रंप की नीतियों के चलते इस फंड में कटौती होती है, तो ये परियोजनाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती हैं.

कृषि और खाद्य सुरक्षा पर असर
“फीड द फ्यूचर” कार्यक्रम के तहत USAID ने भारतीय कृषि इनोवेशन को अफ्रीका और एशिया में ट्रांसफर करने का काम किया है. कम लागत वाले ट्रैक्टर, समुद्री शैवाल से बने जैविक विकास उत्तेजक और सौर निर्जलीकरण जैसी तकनीकों के मदद से भारतीय किसानों को फायदा हुआ है. अगर इन इनोवेशन पर आधारित परियोजनाओं की फंडिंग बंद होती है तो इनका विस्तार और विकास रुक सकता है, जिससे खाद्य सुरक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

शिक्षा क्षेत्र में बदलाव
रीड अलायंस जैसी परियोजनाओं के माध्यम से USAID भारत में प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए काम कर रहा है. यह परियोजनाएं कम आय वाले बच्चों के पढ़ने के कौशल को सुधारने में मदद करती हैं. USAID की तरफ से समर्थित इन परियोजनाओं का भारतीय संगठनों और निजी क्षेत्र के साथ गहरा जुड़ाव है. अगर फंडिंग में कटौती होती है, तो इन परियोजनाओं का संचालन कठिन हो जाएगा, जिससे शिक्षा क्षेत्र में विकास की गति धीमी हो सकती है.

अमेरिकी नीतियों की समीक्षा और उसके परिणाम
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक आंतरिक आदेश के माध्यम से सभी विदेशी सहायता वितरण को रोकने का निर्देश दिया है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह समीक्षा अवधि 85 दिनों तक चल सकती है, जिसके दौरान सैकड़ों अमेरिकी विदेशी सहायता अनुबंधों का भविष्य अनिश्चित रहेगा. यह समीक्षा फंडिंग को तीन महीने तक रोक सकती है, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास प्रभावित हो सकता है. इस प्रक्रिया के अंत तक, USAID की कई परियोजनाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है या बंद किया जा सकता है, जिससे भारत को विशेष रूप से नुकसान हो सकता है.

वैश्विक स्वास्थ्य और विकास पर प्रभाव
USAID भारत में बाल और मातृ मृत्यु दर को कम करने, तपेदिक और एड्स के खिलाफ लड़ाई, और ग्लोबल क्लाइमेट चेंज पहल में मदद करता है. अगर फंडिंग कटौती होती है, तो यह भारत की स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी असर डाल सकता है. इसके अलावा, USAID के माध्यम से भारतीय कृषि में चल रहे नवाचारों का रुकना भारतीय किसानों की आय और उत्पादन पर भी असर डालेगा.

डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां
डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों के तहत विदेशी सहायता में कटौती से भारत के स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. USAID की परियोजनाओं पर अस्थायी रोक से भारत में स्वास्थ्य सेवाओं और कृषि विकास में बाधा आएगी. यह निर्णय भारत के विकास और अमेरिकी सहायता कार्यक्रमों के भविष्य को अनिश्चितता में डालता है, जिससे आने वाले समय में बड़े पैमाने पर असर देखने को मिल सकता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -