Canada Comic Book Trump-Musk Super Villian: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसले और बयानों की वजह से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुके हैं. उनकी टैरिफ नीति की वजह से कई देश नाराज हैं, खासकर उनका पड़ोसी मुल्क कनाडा. यहां लोग उन्हें सुपर विलेन की तरह देख रहे हैं. कनाडा के लोग सिर्फ ट्रंप से ही नहीं बल्कि एलन मस्क से भी नाराज हैं. नाराजगी इस कदर है कि कनाडा में 1970 के दशक का सुपरहीरो ‘कैप्टन कैनक’ फिर से चर्चा में आ गया है, लेकिन इस बार उसका दुश्मन कोई और नहीं बल्कि ट्रंप और मस्क हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की बात कही थी और फिर उस पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. ट्रंप के इस फैसले ने कनाडा के लोगों में क्रोध और असंतोष भर दिया. ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि कनाडा को अब हमें खरीद लेना चाहिए. इसके जवाब में कनाडा ने कैलिफ़ोर्निया को खरीदने का प्रस्ताव दे डाला था.
इन बयानों ने ट्रंप को कनाडा के कॉमिक्स का हिस्सा बना दिया गया है, जिसमें उन्हें सुपर विलेन के रूप में दिखाया जा रहा है.
कौन है कैप्टन कैनक जिसे कहते हैं कनाडा का सुपरहीरो
कनाडा में कैप्टन कैनक नाम का एक कॉमिक्स कैरेक्टर है, जिसे लोग सुपरहीरो मानते हैं. इस कैरेक्टर को 1970 के दशक में रिचर्ड कॉमली ने बनाया था. कैरेक्टर का असली नाम टॉम इवांस है. वह रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस का सदस्य है. उसके पास सुपर पावर है, जो उसे एलियन से मिली है. वह लाल-सफेद बॉडीसूट और चेहरे पर मेपल लीफ लगाता है.
कॉमिक बुक्स में ट्रंप और मस्क का नया अवतार
कनाडाई कॉमिक्स कैप्टन कैनक के नए एडिशन में ट्रंप को सुपरविलेन दिखाया गया है. वो अकेले विलेन नहीं हैं. उनके साथ एलन मस्क भी हैं. कॉमिक बुक के फ्रेम में ट्रंप और मस्क को कैप्टन कैनक कॉलर से घसीटता हुआ नजर आ रहा है. कॉमिक्स के एक हिस्से में ट्रंप मेपल लीफ के सामने झुके हुए नजर आ रहे हैं. कहानी में कनाडा को बचाने के लिए कैप्टन कैनक ट्रंप के आर्थिक और राजनीतिक हथकंडों से लोगों को बचाने का काम करते हैं.
कनाडा में कैप्टन कैनक की वापसी
ट्रंप की बयानबाज़ी ने कनाडा में राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा दिया है. नतीजतन कैप्टन कैनक की कॉमिक बुक्स की मांग अचानक बढ़ गई है. लाइब्रेरी, बुक स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनकी कॉपियां हाथों-हाथ बिक रही हैं. सोशल मीडिया पर #CaptainCanuck ट्रेंड कर रहा है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News