बीच हवा में टूट कर गिरा हेलीकॉप्टर! हडसन नदी में समाया, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Must Read

US Helicopter Crash Viral Video: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में गुरुवार (10 अप्रैल) को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. अचानक उड़ते-उड़ते एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर हडसन नदी में गिर गया. इस भयानक हादसे में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के पास घटी. जैसे ही हादसे की सूचना मिली, आपातकालीन टीमें बचाव अभियान में जुट गईं.

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पुष्टि की कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह पानी में डूब चुका है. NTSB व FAA मिलकर हादसे की जांच कर रहे हैं. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने पुष्टि की कि हादसे में मारे गए छह लोगों में स्पेन के एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं. हादसे के समय आसमान में बादल छाए हुए थे. लगभग 10 से 15 मील प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी.

प्रोपेलर अलग होकर पानी में गिरा- चश्मदीद
घटना के संबंध में ब्रूस वॉल नाम के आदमी ने जानकारी दी कि मैंने हेलीकॉप्टर को हवा में टूटते देखा था. प्रोपेलर हेलीकॉप्टर से अलग होकर घूम रहा था. एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मैंने अपने घर की खिड़की से देखा कि एक तेज आवाज के बाद हेलीकॉप्टर नदी में टुकड़ों में जा गिरा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि कैसे हेलीकॉप्टर गिरते वक्त पूरी तरह से कंट्रोल से बाहर जा चुका था. प्रोपेलर अलग होकर पानी में गिर रहा था. इसके कुछ ही सेकंड में हेलीकॉप्टर पूरी तरह से पानी में समा गया.

FAA और NTSB संयुक्त जांच में जुटे
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने बताया कि वह राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के साथ मिलकर हादसे की जांच कर रहा है. हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट रिकॉर्डिंग डाटा और मलबे का विश्लेषण किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि हादसे के पीछे क्या वजह रही होगी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -