New Orleans Accident: अमेरिका में स्थित न्यू ऑर्लियंस शहर में नए साल के जश्न के दौरान बुधवार (1 जनवरी) की शाम को हुए एक हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शहर के प्रसिद्ध फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई, जब एक गाड़ी ने भीड़ को कुचल दिया. पुलिस ने पुष्टि की कि यह हमला जानबूझकर किया गया था.
FBI ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमलावर का नाम शम्सुद्दीन जब्बार है, जिसे घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने मुठभेड़ में मार गिराया.
मामले से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी दी कि उसने पुलिस कर्मियों पर भी गोलीबारी की थी, जिसके बाद उसे मार दिया गया. न्यू ऑर्लियंस के मेयर लाटोया कैंट्रेल ने घटना को आतंकवादी हमला करार दिया. उन्होंने नागरिकों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की. शहर की आपातकालीन एजेंसी की नोला रेडी ने लोगों को घटनास्थल से दूरी बनाए रखने की सलाह दी.
कौन है हमलावर शम्सुद्दीन जब्बार?
FBI ने न्यू ऑर्लियंस हमले के संदिग्ध की पहचान 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक शम्सुद्दीन जब्बार के रूप में की है. टेक्सास के एक रियल एस्टेट एजेंट जब्बार ने अमेरिकी सेना में मानव संसाधन और IT विशेषज्ञ के रूप में 2007 से 2015 तक सेवा दी. सेना रिजर्व में उसकी सेवा 2020 तक जारी रही. अमेरिकी नागरिक शम्सुद्दीन जब्बार की 2009-10 में तैनाती अफगानिस्तान में हुई थी. रिटायर होने के वक्त वो सार्जेंट के पद पर कार्यरत था.
पारिवारिक और आर्थिक चुनौतियां
जब्बार ने जीवन में कई व्यक्तिगत और वित्तीय संघर्षों का सामना किया है. उसने दो बार शादी की थी. इसमें दूसरा तलाक साल 2022 में हुआ था. AP की रिपोर्ट के मुताबिक जब्बार को रियल स्टेट बिजनेस में $28,000 से अधिक का नुकसान हो गया था. इस वजह से उसे काफी आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था.जब्बार का अतीत आपराधिक मामलों से भी जुड़ा रहा है. उस पर साल 2002 में चोरी का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद साल 2005 में अवैध लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाने का केस लगा था.
FBI को मिला विस्फोटक उपकरण
घटना के बीच संघीय जांच ब्यूरो (FBI) को घटनास्थल पर एक विस्फोटक उपकरण मिला. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने इसकी प्रकृति और संभावित खतरों के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की है. वहीं FBI ने संदिग्ध के वाहन में इस्लामिक स्टेट से जुड़े झंडे की भी पुष्टि की.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News