छुट्टी मनाने परिवार के साथ ब्राजील गई थी अमेरिकी मॉडल, हो गई किडनैप

Must Read

American Model Kidnapped with Family : अमेरिका के न्यूयॉर्क की एक मॉडल लुसियाना कर्टिस, उसके पति हेनरिक जेंड्रे और 11 साल के बच्चे को ब्राजील के साओ पाउलो में बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया और उन्हें 12 घंटों तक एक दूरदराज के झोपड़े में बंधक बनाकर रखा. बता दें कि मॉडल के साथ यह घटना 27 नवंबर (बुधवार) को घटी.

साओ पाउलो के एक स्थानीय अखबार गजेटा की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में छुट्टियां मनाने गई लुसियाना कर्टिस और उनके फोटोग्राफर पति हेनरिक जेंड्रे को एक स्थानीय रेस्तरां से बाहर निकलते वक्त कुछ हथियारबंद अपराधियों ने घेर लिया था. इसके बाद अपराधियों की गैंग ने उन्हें उनकी कार में बंदूक की नोक पर घुसाया और एक लकड़ी के झोपड़े में ले गए. जो कि एक बहुत ही साधारण झोपड़ा था, जिसमें केवल एक गद्दा, एक शौचालय और एक सिंक लगा था.

पुलिस ने मामले में जारी किया आधिकारिक बयान

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हथियारों से लैस अपराधी पीड़ितों के पास रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचे और उन्हें बंधक बना लिया.” उन्होंने आगे कहा, “बंधक बनाए जाने के दौरान गैंग ने जोड़े को उनके बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया.” 28 नवंबर (गुरुवार) को पुलिस की तलाशी टीमों के पहुंचने के बाद अपराधियों ने बंधक परिवार को छोड़ दिया और वे वहां से फरार हो गए.

मॉडल की बड़ी बेटी को हुआ था अनहोनी का शक

गजेटा की रिपोर्ट के अनुसार, लुसियाना कर्टिस की बड़ी बेटी ने ध्यान दिया कि लंबे समय बितने के बाद भी कोई घर नहीं लौटा, तो उसने अपने चाचा को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत पुलिस से इसकी सूचना दी. पुलिस ने कहा, “विशेषज्ञ पुलिस टीमों की खोज और कार्रवाई के दौरान गैंग ने परिवार को छोड़ दिया और फरार हो गए.”

अगवा परिवार ने पुलिस को दी अपराधियों के ठिकाने की जानकारी

अपराधियों के छोड़ने के बाद अगवा हुए परिवार ने मदद के लिए एक गुजरते ट्रक को रोका, जिसमें सवार स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशन तक पहुंचाया. जहां एंटी-किडनैपिंग डिवीजन के अधिकारियों ने उनके बयान दर्ज करके जांच शुरू की. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उनके छिपाने वाले जगह का पता लगाया. हालांकि वहां पहुंचने पर पता चला कि वो जगह पहले ही खाली हो चुकी थी.

मॉडल के एक प्रवक्ता ने उनके सुरक्षित होने की पुष्टि करते हुए कहा, “परिवार को रिहा कर दिया गया है और वे सुरक्षित और स्वस्थ हैं.”

यह भी पढेंः Canada-US Relations: डोनाल्ड ट्रंप के कौन से फैसले से उड़ी जस्टिन ट्रूडो की नींद! अचानक अमेरिका पहुंच लगाई ये गुहार

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -