काश पटेल के FBI डायरेक्टर बनते ही बॉलीवुड फिल्म बाजीराव मस्तानी पर क्यों होने लगी बात

Must Read

FBI Director Kash Patel Meme: भारतीय मूल के अमेरिकी काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. अमेरिकी सीनेट ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि की और इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. इनमें से एक खास बधाई डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो की थी, जिन्होंने काश पटेल को बधाई देने के लिए बॉलीवुड फिल्म “बाजीराव मस्तानी” से एक लोकप्रिय मीम साझा किया.

डैन स्कैविनो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रणवीर सिंह की ओर से निभाए गए बाजीराव के किरदार से संबंधित मल्हारी डांस के एक मीम को दिखाया गया है. इस मीम में पहले डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा लगाया गया था, लेकिन अब इसमें काश पटेल का चेहरा दिखाई दे रहा है. यह GIF जिसमें कवच पहने सैनिकों के साथ डांस करते हुए बाजीराव दिखाई देते हैं, सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित है.

सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
इस मीम को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “यह एकदम सही है… एक बहादुर दिल के लिए एक योद्धा वाला गीत.” एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा कि क्या यह अजीब नहीं लगता जब अमेरिकी लोग बॉलीवुड GIF का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें इसके पीछे की कहानी का पता नहीं होता?” कई यूजर्स ने मीम को पसंद किया और इसे बुकमार्क करने की बात कही. साथ ही कई लोगों ने गाने के बोल की प्रशंसा की, जो इस मौके के लिए बेहद सही थे.

काश पटेल की प्रतिक्रिया
काश पटेल ने FBI के निदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के नौवें निदेशक के रूप में पुष्टि होने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.” उन्होंने इसके साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. काश पटेल ने अपने मिशन के बारे में भी बात की और कहा, “अच्छे पुलिस वालों को पुलिस ही रहने दें और FBI में दोबारा विश्वास करें.

काश पटेल की FBI निदेशक के रूप में नियुक्ति
काश पटेल की FBI निदेशक के रूप में नियुक्ति ने भारतीय मूल के लोगों के लिए गर्व का क्षण प्रस्तुत किया है. डैन स्कैविनो की तरफ शेयर किया गया बॉलीवुड मीम न केवल मनोरंजक था, बल्कि इस खास मौके को एक अनोखे अंदाज में मनाने का भी प्रतीक बना. सोशल मीडिया पर इस मीम की व्यापक सराहना हुई और काश पटेल की नई भूमिका को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -