क्रिस्टन फिशर 2 साल पहले परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हुई थी.उन्हें भारत काफी भा गया और अब उन्होंने नॉन-वेज भी छोड़ दिया है.क्रिस्टन फिशर को छोले भठूरे बनाना और पकाना दोनों ही पसंद है.
नई दिल्ली. अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रोजगार की तलाश में भारतीयों के जानें की कहानी तो हम अक्सर देखते और सुनते ही रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जो अमेरिका से आकर भारत में बस गई. क्रिस्टीन फिशर पिछले दो साल से भारत में हैं. इन दो सालों में उनके जीवन में इतना कुछ बदला, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. भारत के छोले भठूरे खाने की शौकीन क्रिस्टीन केवल इसे खाना ही नहीं बल्कि खुद बनाना भी पसंद करती है. उनका इंस्टाग्राम भारत में आकर चेंज हुई अपनी आदतों से भरा हुआ है. चलिए उनके जीवन से जुड़े कुछ मजेदार चेंज के बारे में हम आपको बताते हैं.
पेश से कंटेट क्रिएटर फिशर ने अपने एक वीडियो में कहा, “भारत आने के बाद से मेरा जीवन कई मायनों में बदल गया है. यहां आने के बाद निश्चित तौर पर खुद को यहां के माहौल में ढालने में मुझे वक्त लगा, लेकिन अब मुझे भारत में अपना जीवन पसंद है और अब मैं इसे किसी और तरह से नहीं जीना चाहती.” अपने वीडियो के जरिए क्रिस्टीन फिशर बताती हैं कि वो अब अक्सर हल्के सूती कुर्ते पहनती हैं, जो उन्हें दिल्ली के मौसम में आरामदायक हैं. उन्होंने कहा कि मैंने भारत की बड़ी शाकाहारी आबादी के साथ तालमेल बिठाते हुए, शाकाहार को अपना लिया है. इस बदलाव के लिए उन्होंने नैतिक और स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया.