Washington Shooting: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में दो इजराइली नागरिकों की हत्या कर दी गई है. वॉशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के बाहर भीषण गोलीबारी हुई है. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. उसने गिरफ्तारी के दौरान फिलिस्तीन को लेकर नारेबाजी की. इस मामले पर इजराइली दूतावास की प्रतिक्रिया आई है. उसके मुताबिक गोलीबारी में दूतावास के दो अधिकारियों की जान गई है.
न्यूज एजेंसी बीएनओ के मुताबिक वॉशिंगटन डीसी में भीषण गोलीबारी हुई है. यह मामला रात करीब 9.15 बजे का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इस हमले में एक पुरुष और एक महिला के मारे जाने की खबर है. हमले में मारे गए दोनों लोग इजराइली राजनियक थे.
राजदूत डैनी डैनन ने दी प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, ”घातक गोलीबारी में इजरायली दूतावास के कर्मचारी घायल हुए हैं.” डैनी डैनन ने इसे “यहूदी विरोधी आतंकवाद का एक घृणित कृत्य” करार दिया है. इस मामले पर अटॉर्नी जनरल पामेला बोंडी ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया है.
इजरायली दूतावास ने प्रशासन पर जताया भरोसा
वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास की प्रवक्ता ताल नैम कोहेन ने एक्स पर लिखा, ”वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मार दी गई. हमें स्थानीय और संघीय दोनों स्तरों पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर पूरा भरोसा है, वे पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में इजरायल के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की रक्षा करेंगे.”
*Spokesperson at the Israeli embassy in Washington Tal Naim Cohen*:
Two staff members of the Israeli embassy were shot this evening at close range while attending a Jewish event at the Capital Jewish Museum in Washington DC.We have full faith in law enforcement authorities on…
— Tal Naim (@TalNaim_) May 22, 2025
I am on the scene of the horrible shooting outside the Washington, DC Capital Jewish Museum with @USAttyPirro. Praying for the victims of this violence as we work to learn more.
— Attorney General Pamela Bondi (@AGPamBondi) May 22, 2025
The fatal shooting that took place outside the event that took place at the Jewish Museum in Washington, D.C. is a depraved act of anti-Semitic terrorism. Harming the Jewish community is crossing a red line. We are confident that the US authorities will take strong action against… pic.twitter.com/mVyXHjGyxU
— Danny Danon 🇮🇱 דני דנון (@dannydanon) May 22, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News