डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस? 40 साल में जिसकी भविष्यवाणी कभी नहीं हुई गलत उसने बता दिया

Must Read

US Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तस्वीर अब कुछ वक्त बाद साफ हो जाएगी. कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप में से किसी एक को अमेरिकी अगले चार साल के लिए देश की कमान सौंप देंगे. मतदान के बाद लगातार दोनों में कौन जीतेगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. अब इसी बीच एक बड़ी भविष्यवाणी ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को झटका दिया है.

अमेरिकी लेखक और राजनीतिक पूर्वानुमानकर्ता एलन लिक्टमैन ने भविष्यवाणी की है कि ट्रंप को इस चुनाव में कमला हैरिस से हार का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि  लिक्टमैन को US का नास्त्रेदमस कहा जाता है. बता दें कि लिक्टमैन कई दशकों से चुनाव परिणाम को लेकर अनुमान लगाते रहे हैं. उनकी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं हुई.

लिक्टमैन समाचार चैनल एनडीटीवी से एक बातचीत में कमला हैरिस को ट्रंप पर बढ़त की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा, ‘तमाम ओपिनियन पोल को आग के हवाले कर देना चाहिए. मैं कह रहा हूं कि हमारे पास कमला हैरिस होंगी. वह पहली महिला और अफ्रीकी-एशियाई मूल की पहली राष्ट्रपति बनने जा रही हैं.”

अभी तक के नतीजे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने केंटकी और इंडियाना में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उन्होंने वेस्ट वर्जीनिया में भी जीत हासिल की है. स्विंग स्टेट जॉर्जिया में भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने बढ़त बना रखी है. वहीं, स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलाइना में कमला हैरिस आगे चल रही हैं. उन्होंने वरमोंट में जीत हासिल कर ली है. अमेरिका में मतदान जारी है. 

अमेरिकी चुनाव के लिए ताजा सर्वेक्षणों में मतदाताओं ने लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था को बड़े मुद्दों के तौर पर जगह दी है. करीब एक तिहाई लोगों ने इसे चिंता का मामला बताया है. इसके साथ ही गर्भपात और आप्रवासन भी जरूरी मुद्दे बनकर उभरे हैं. सर्वेक्षण से पता चला कि 73 फीसदी उत्तरदाताओं को लगता है कि लोकतंत्र खतरे में है, जबकि केवल 25 फीसदी मानते हैं कि यह सुरक्षित है.

 

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -