रिपब्लिकन व्हाइट हाउस से लेकर सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव पर आगे

Must Read

हाइलाइट्स

कई दशकों बाद व्हाइट हाउस से कांग्रेस के दोनों सदनों में रिपब्लिक वर्चस्व की संभावनासीनेट में रिपब्लिकन पार्टी को 51 सीटों के साथ साफतौर पर बहुमत मिलाहाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में भी रिपब्लिकन की स्थिति काफी मजबूत दीख रही

कई दशकों बाद रिपब्लिकन पार्टी अमेरिकी चुनावों में ऐसा परचम लहराने वाली है, जो हाल फिलहाल नहीं हुआ. लंबे समय बाद ये पहली बार होगा जब व्हाइट हाउस में ही रिपब्लिकन पार्टी का कैंडीडेट राष्ट्रपति बनकर ही नहीं बैठा होगा बल्कि अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन यानि सीनेट में भी वो बहुमत वाली पार्टी होगी. हाउस ऑफ प्रेजेंटेटिव्स में भी वो बहुमत की ओर बढ़ते लग रहे हैं. अमेरिका में एक ही पार्टी तीनों जगह वर्चस्व के साथ काबिज हो जाए, ये कम देखने को मिलता है.

दोपहर 12 बजे तक डोनाल्ड ट्रंप इलेक्टोरल वोटों की गिनती में काफी आगे निकल आए हैं. अगर उन्हें 247 इलेक्टोरल वोट मिले हैं तो कमला हैरिस को 214. अगर ताजा रुझानों के साथ प्रोजेक्शन पर जाएं तो ट्रंप 306 इलेक्टोरल वोटों के साथ बंपर जीत हासिल करने वाले हैं. कमला हैरिस 232 इलेक्टोरल वोटों के साथ काफी पीछे रहेंगी.

वहीं 100 सदस्यों की सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी ने 51 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर चुकी है. तो ये कह सकते हैं कि अमरिका की संसद के मुख्य सदन में उनका कब्जा हो चुका है. वहां डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 42 सीटें हैं.

वहीं हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में रिपब्लिकन पार्टी अब तक 186 सीटें जीत चुकी है जबकि डेमोक्रेट्स वहां 160 सीटों तक पहुंच पाए हैं. जिस पार्टी को यहां 218 सीटें मिल जाएंगी. उसको बहुमत मिल जाएगा. अगर अमेरिका में प्रेसीडेंट के साथ दोनों सदनों में भी रिपब्लिकन पार्टी का वर्चस्व होगा तो डोनाल्ड ट्रंप के लिए सबकुछ बहुत आसान हो जाएगा.

आइए जानते हैं क्या होते हैं अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदन. इनकी सदस्य संख्या कितनी होती है और ये कैसे काम करते हैं. दरअसल अमेरिका कांग्रेस यानि अमेरिकी पार्लियामेंट दो विधायी निकायों में बंटा हुआ है, वैसे ही जैसे हमारी संसद लोकसभा और राज्यसभा में विभाजित है.

एक होता है ऊपरी सदन यानि अमेरिकी सीनेट, जिसमें 100 सीनेटर होते हैं. हर अमेरिकी राज्य से दो सीनेटर चुनकर इसमें पहुंचते हैं. इनका कार्यकाल 06 साल का होता है. 2024 में इन 100 सीटों में 34 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं.

कांग्रेस के निचले सदन को प्रतिनिधि सभा यानि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव कहा जाता है. जिसमें 435 सदस्य होते हैं, इनका कार्यकाल दो साल के लिए होता है. इसका मतलब है कि मंगलवार को अमेरिका केवल राष्ट्रपति चुनने के लिए नहीं बल्कि पूरे सदन के लिए वोट डाल रहा है. इसमें 6 गैर-मतदान सीटें होती हैं.
राज्यों के अनुसार प्रतिनिधि सभा की सीटें इस तरह हैं
– बड़े राज्य: कैलिफ़ोर्निया (52), टेक्सास (38), फ़्लोरिडा (27), न्यूयॉर्क (27)
– छोटे राज्य: अलास्का (1), डेलावेयर (1), मोंटाना (1), नॉर्थ डकोटा (1), साउथ डकोटा (1), वर्मोंट (1), व्योमिंग (1)

प्रत्येक जनगणना के बाद प्रत्येक राज्य में प्रतिनिधियों की संख्या बदल सकती है, क्योंकि जनसंख्या में बदलाव होने के बाद जिलों को फिर से सीटें आवंटित होती हैं.

सीनेट में फिलहाल क्या स्थिति
अमेरिका में हर दो साल पर सीनेट की एक तिहाई सीटों का चुनाव होता है यानि 33-34 सीटों का.
फिलहाल सीटों की स्थिति ये है
– रिपब्लिकन पार्टी – 49 सीटें
– डेमोक्रेटिक पार्टी – 47 सीटें
– निर्दलीय, जो डेमोक्रेट्स के साथ हैं – 4 सीटें

कैसे अब सीनेट की एक तिहाई सीटों का टर्म खत्म होगा
पहला बैच – 2025 में टर्म खत्म हो जाएगा
दूसरा बैच – 2027 में टर्म खत्म होगा
तीसरा बैच – 2029 में टर्म खत्म होगा

क्या है अमेरिकी सीनेट
सदस्य संख्या – 100 सीनेटर (50 राज्यों में हर एक से 2)
– सीनेटर का कार्यकाल 6 साल के लिए होता है
– प्रत्येक राज्य से दो सीनेटर ही चुनकर आते हैं

जिम्मेदारियां
1. कानून बनाना- विधेयकों को प्रस्तुत करना, उन पर बहस करना और मतदान करना
2. सलाह और सहमति – राष्ट्रपति की नियुक्तियों (सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, संघीय न्यायाधीश, कैबिनेट सदस्य) को मंजूरी देना
– सीनेट देश के कानूनों, नीतियों और न्यायपालिका को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे प्रत्येक राज्य के लिए समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होता है.
3. संधि को मंजूरी – राष्ट्रपति द्वारा बातचीत में की गई संधियों को मंजूरी देना
4. महाभियोग परीक्षण – सदन द्वारा शुरू किए गए महाभियोग का परीक्षण करना
5. बजट बनाना -संघीय व्यय और कराधान को मंजूरी देना

सीनेटर दो तरह के होते हैं
1. जूनियर सीनेटर – किसी राज्य से कम वर्षों की सेवा वाला सीनेटर
2. सीनियर सीनेटर – किसी राज्य से अधिक वर्षों की सेवा वाला सीनेटर

हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव
प्रतिनिधि सभा में हर राज्य से आने वाले सदस्य वहां की जनसंख्या के आधार पर आनुपातिक रूप से चुने जाते हैं. उदाहरण के लिए, अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य कैलिफोर्निया के सबसे ज्यादा रिप्रजेंटेटिव्स इस हाउस में पहुंचते हैं. उनकी संख्या 52 होती है.व्योमिंग और वर्मोंट जैसे मुट्ठी भर राज्यों का प्रतिनिधित्व सदन में केवल एक सदस्य द्वारा किया जाता है. ये कांग्रेस का निचला सदन है

सदस्य संख्या – 435 सदस्य
– प्रत्येक सदस्य एक राज्य के भीतर एक कांग्रेस जिले का प्रतिनिधित्व करता है
– जनसंख्या के आधार पर प्रति राज्य प्रतिनिधियों की संख्या तय होती है
– सदस्य 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा करते हैं

जिम्मेदारियां
1. कानून बनाना: विधेयकों पर बहस करना, पेश करना और वोट देना
2. बजट बनाना: संघीय खर्च और कराधान को मंजूरी देना
3. निरीक्षण: जांच करना और सुनवाई करना
4. महाभियोग: संघीय अधिकारियों के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करना

कभी कभी राष्ट्रपति से ज्यादा पॉवर
अमेरिकी कांग्रेस के कुछ सदस्य दलीय और नीतिगत राजनीति दोनों में अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली होते हैं. कभी-कभी उनके पास राष्ट्रपति से भी अधिक प्रभावशाली शक्तियां होती हैं.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -