डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही लिए 5 चौंकाने वाले फैसले, जिससे हिल गई पूरी दुनिया, पढ़िए

Must Read

US Donald Trump: डोनाल्ड  ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में उनकी वापसी हो गई. 78 वर्षीय रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने एक ताकतवर और शक्तिशाली राष्ट्रपति की हैसियत से व्हाइट हाउस में वापसी की है. उन्होंने इमीग्रेशन, टैरिफ और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर शानदार जीत दर्ज की थी.

डोनाल्ड ट्रंप 4 साल के बाद फिर से राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतरे और शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. वहीं राष्ट्रपति बनने के साथ ही उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिससे पूरी दुनिया हिल सकती है. 

डोनाल्ड ट्रंप के 5 बड़े फैसले
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 5 ऐसे फैसले लिए है, जिसका असर दुनिया में देखने को मिलेगा, जो इस प्रकार है.

  • शपथ लेने के पहले ट्रंप ने कह दिया था कि वो कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद ही फैसले पर मुहर लगा दी. 
  • ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से भी खुद को अलग कर लिया.
  • WHO से भी ट्रंप ने किनारा कर लिया. उन्होंने ये इस फैसले के लिए कोविड 19 महामारी को गलत तरीके से हैंडल करने और तत्काल सुधारों को लागू करने में WHO विफलता तो दोषी ठहराया. 
  • ट्रंप ने नागरिकता कानून से जुड़ा एक फैसला लिया है, जिसके मुताबिक अमेरिका में जन्मजात नागरिकता ख़त्म करने का आदेश दिया गया है. इसका मतलब अब जिन लोगों के पास अमेरिकी नागरिकता के लीगल डॉक्यूमेंट नहीं हैं, और इस दौरान वो अमेरिका में अपने बच्चे को जन्म देते हैं तो उन बच्चों को स्वतः अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी.
  • ट्रंप ने फैसला लिया है कि अब से जो भी ड्रग्स से संबंधित मामले में पकड़े जाएंगे उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया जाएगा.

एस. जयशंकर ने की शपथ ग्रहण समारोह में लिया भाग
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. अमेरिका की राजधानी में बहुत ज्यादा ठंड होने की वजह से शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में आयोजित किया गया. पहले इसे खुले स्थान पर आयोजित करने की योजना बनाई गई थी.  इस समारोह में ट्रंप की पत्नी मेलानिया, उनकी बेटी इवांका और इवांका के पति जेरेड कुशनर और अरबपति एलन मस्क, जेफ बेजोस, टिम कुक शामिल हुए. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -