ईरान-इजरायल के बाद अब गाजा में भी शांति आने वाली है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इजरायल ने गाजा में 60 दिनों के सीजफायर पर सहमति जता दी है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. ट्रंप ने इस मसले को लेकर हमास को चेतावनी भी दी है. उन्होंने हमास से कहा है कि स्थिति और बिगड़ने से पहले समझौते को स्वीकार कर लें.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, ”मेरे प्रतिनिधियों ने आज गाजा इजरायल के मुद्दे पर इजरायली नेताओं के साथ एक लंबी और कारगर बैठक की. इजरायल ने 60 दिन के युद्ध विराम को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक शर्तों पर सहमति व्यक्त की है, जिसके दौरान हम युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करेंगे. कतर और मिस्र के नेताओं, जिन्होंने शांति लाने में बहुत मेहनत की है, इस अंतिम प्रस्ताव को पेश करेंगे. मुझे उम्मीद है कि मिडल ईस्ट की भलाई के लिए हमास इस समझौते को स्वीकार करेगा, क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करता है तो यह बेहतर नहीं होगा बल्कि और बदतर होता जाएगा.”
7 जुलाई को अमेरिका जाएंगे इजरायल के प्रधानमंत्री
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात जुलाई को व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मेजबानी करेंगे. ‘व्हाइट हाउस’ ने ‘द इजरायल टाइम्स’ से इसकी पुष्टि की है. ट्रंप गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई के लिए अपनी कोशिशें तेज कर रहे हैं. जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में वापस लौटे थे, जिसके बाद यह नेतन्याहू की व्हाइट हाउस की तीसरी यात्रा होगी. यह मुलाकात गाजा में युद्ध विराम और ईरान की क्षेत्रीय गतिविधियों और राजनायिक संबंधों के विस्तार पर केंद्रित होगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में संघर्ष को खत्म करने पर नए सिरे से फोकस करने का संकेत देते हुए गाजा में अगले हफ्ते तक सीजफायर की संभावना जताई थी. नेतन्याहू की अमेरिकी यात्रा ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटी पर अमेरिकी हमले के बाद हो रही है. उस समय ट्रंप ने इजरायल-ईरान के बीच युद्धविराम कराने का दावा किया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/us-donald-trump-said-israel-agreed-terms-for-60-day-ceasefire-gaza-hamas-know-details-2972201