US F-47 Fighter Plane: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की सबसे अत्याधुनिक फाइटर जेट के बारे में जानकारी दी. ट्रंप ने शुक्रवार (21 मार्च 2025) को बताया कि अमेरिका छठी पीढ़ी का फाइटर प्लेन बनाएगा, जिसे F-47 के नाम से जाना जाएगा. बताया जा रहा है कि ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं इसलिए इस विमान का नाम F-47 रखा गया. ट्रंप ने कहा कि इस विमान में ऐसी-ऐसी खुबियां होंगी, जिसे दुनिया से पहले कभी नहीं देखा होगा. उन्होंने कहा कि इसकी स्पीड से लेकर मोबिलिटी और पेलोड के मामले में कोई भी विमान आसपास भी नहीं होगा.
सबसे उन्नत, सबसे घातक विमान होगा F-47
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि इस अगली पीढ़ी वाले फाइटर प्लेन का निर्मान बोइंग करेगा. एफ-47 दुनिया की पहली पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट F-22 रैप्टर की जगह लेगा. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, “F-47 अब तक का सबसे उन्नत, सबसे सक्षम, सबसे घातक विमान होगा. हमारे पास F-15, F-16, F-18, F-22 और F-35 पहले से था. अब हमारे पास F-47 भी हो जाएगा.”
रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग और लॉकहीड मार्टिन के बीच इस नये विमान को बनाने की टक्कर थी. अमेरिकी वायुसेना को एक ऐसा विमान चाहिए था, जिसकी रेंज, स्पीड और स्टेल्थ ज्यादा हो, जो इंडो पैसिफिक क्षेत्र में और चीन की कुछ सबसे उन्नत डिफेंस सिस्टम के खिलाफ काम कर सके. अमेरिकी नेक्स्ट जेनरेशन एयर डोमिनेंस (एनजीएडी) के जरीए छठी पीढ़ी का विमान बना रहा है. यूएस ने एनजीएडी का विकास चीन को ध्यान में रखकर किया है.
F-47 पहले से ही गुप्त रूप से उड़ान भर रहा है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि परीक्षण को तौर पर एफ-47 विमान पिछले करीब पांच महीने से गुप्त रूप से उड़ाने भर रहा है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि किसी अन्य देश की क्षमताओं से कहीं बेहतर है. नये लड़ाकू जेट को 2030 के दशक में अमेरिकी वायुसेना में शामिल किया जाएगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News