US Kash Patel Viral Video: डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को संघीय जांच एजेंसी एफबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया है. गुरुवार को सीनेट में काश पटेल की नियुक्ति की पुष्टि के लिए बैठक हुई. इस बैठक से पहले काश पटेल ने अपने माता-पिता के पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनके भारतीय संस्कारों और पारंपरिक जड़ों को बनाए रखने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं. पटेल ने अपने माता-पिता को जय श्री कृष्ण कहकर संबोधित किया, जिसे भी खूब सराहा गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कई यूजर ने कमेंट भी किया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह पहली बार है जब किसी ने इस तरह अपने माता-पिता को सम्मान दिया है. यह प्यार है.”
दूसरे यूजर ने लिखा कि अपनी जड़ों को कभी मत भूलना. एक अन्य ने लिखा कि वाह! मैंने नहीं सोचा था कि मैं उनसे अब और प्रभावित हो सकता हूं, उनके माता-पिता को गर्व होना चाहिए.
जय श्री कृष्ण कहकर माता-पिता का परिचय कराया
काश पटेल ने सुनवाई के दौरान अपने माता-पिता का परिचय देते हुए कहा कि मैं अपने पिता प्रमोद और अपनी मां, अंजना का स्वागत करना चाहता हूं, जो आज यहां बैठे हैं. वे भारत से अमेरिका आए थे. मेरी बहन निशा भी यहां हैं. जय श्री कृष्ण. उनके इस पारंपरिक अभिवादन को भारतीय समुदाय और अमेरिकी नागरिकों दोनों ने खूब सराहा.
This is ❤️ – surely this is for the first time that anyone inside that Congressional hearing chamber touched anyone’s feet to pay his/her respects… notice how @Kash_Patel touched feet of his parents as soon as he entered for his confirmation hearing!
Sanskaar! pic.twitter.com/tIDqS3WVB0
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) January 30, 2025
कौन हैं काश पटेल?
काश पटेल भारतीय मूल के अमेरिकी वकील और राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ हैं. वे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं. वह एफबीआई निदेशक के पद के लिए नामांकित हैं. इस दौरान सीनेट की न्यायपालिका समिति में उनके नामांकन की समीक्षा जारी है. अगर वो इसमें पास हो जाते हैं तो वह भारतीय मूल के पहले एफबीआई निदेशक बन सकते हैं. हालांकि, उनकी ट्रंप के प्रति वफादारी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिससे उनके नामांकन में विवाद हो सकता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News