श्रीकृष्‍ण और भगवद् गीता हमेशा मेरे साथ, US इंटेल‍िजेंस चीफ ने क्‍यों कहा ऐसा?

Must Read

Last Updated:March 17, 2025, 15:34 IST

Tulsi Gabbard News:अमेर‍िका की नेशनल इंटेल‍िजेंस डायरेक्‍टर तुलसी गबार्ड ने श्रीमद भगवद गीता को अपने हर निर्णय का आधार बताया. उन्‍होंने कहा, जब भी बुरा या अच्‍छा वक्‍त आता है, श्रीकृष्‍ण ओर श्रीमद भगवद गीता हमे…और पढ़ें

अमे‍र‍िका की नेशनल इंटेल‍िजेंस डायरेक्‍टर तुलसी गबार्ड. (Photo_PTI)

हाइलाइट्स

  • एफबीआई डायरेक्‍टर बनाए गए काश पटेल ने जब भरी सभा में कहा-जय श्री कृष्ण
  • अमेर‍िकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने जब भगवत गीता को हाथ में रखकर ली शपथ
  • राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी संसद में भगवद गीता का एक श्लोक पढ़ा था.

हमारे धर्मग्रंथों में लिखा गया है, मुश्कि‍ल जब भी आए तो श्रीमद भगवद् गीता पढ़ें. ये आपको राह दिखाते हैं. बड़े-बड़े विद्धान इस मंत्र को अपना चुके हैं. अब अमेर‍िकी नेशनल इंटेल‍िजेंस डायरेक्‍टर तुलसी गबार्ड ने भी यही बात कही है. एएनआई के साथ बातचीत में तुलसी गबार्ड ने कहा, “चाहे विश्व के विभिन्न भागों में युद्ध क्षेत्रों में सेवा करना हो या वर्तमान में हमारे सामने आने वाली चुनौतियां हों, यह भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को भगवद् गीता में दी गई शिक्षाएं ही हैं, जिनका मैं अपने सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में सहारा लेती हूं…”

तुलसी गबार्ड 2013 में जब पहली हिंदू अमेरिकी कांग्रेस सदस्य जब बनी थीं, तब उन्‍होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी. तुलसी गबार्ड भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं और उन्होंने कई बार अपनी आध्यात्मिक प्रेरणा के रूप में भगवद गीता का उल्लेख किया है.

काश पटेल ने जब भरी सभा में कहा-जय श्री कृष्ण
अमेर‍िकी नेताओं में भगवद गीता और श्रीकृष्ण के प्रति सम्मान और श्रद्धा प्रकट करने की परंपरा रही है. इससे पहले एफबीआई डायरेक्‍टर बनाए गए भारतीय मूल के अमेरिकी वकील कश्यप ‘काश’ पटेल ने अमेर‍िकी सदन में सुनवाई के दौरान अपने माता-पिता का ‘जय श्री कृष्ण’ कहकर पर‍िचय कराया था. उन्होंने कहा, “मैं अपने पिता प्रमोद और अपनी मां अंजना का स्वागत करना चाहूंगा, जो आज यहां बैठे हैं. वे भारत से यहां आए हैं. मेरी बहन निशा भी यहां हैं. वह भी मेरे साथ रहने के लिए महासागर पार से आई हैं. आप लोगों का यहां होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. जय श्री कृष्ण.”

अमेर‍िकी सांसद ने जब भगवत गीता को हाथ में रखकर ली शपथ
भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस सदस्य सुहास सुब्रमण्यम ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी. उनकी मां ने इस पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने तुलसी गबार्ड की परंपरा को कायम रखा है, जिन्होंने 2013 में पहली बार अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी. ऐसे ही भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी संसद में भगवद गीता का एक श्लोक पढ़ा था. यह श्लोक उन्होंने द्विदलीय अंतर-धार्मिक प्रार्थना सभा के दौरान पढ़ा, जिसमें वे हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

homenation

श्रीकृष्‍ण और भगवद् गीता हमेशा मेरे साथ, US इंटेल‍िजेंस चीफ ने क्‍यों कहा ऐसा?

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -