अमेरिका के बड़े-बड़े दावों की खुली पोल, ईरान में तबाह हुई थी सिर्फ एक न्यूक्लियर साइट; क्या ट्र

Must Read

अमेरिका ने पिछले महीने इजरायल-ईरान के बीच जंग के दौरान ईरान के तीन पहमाणु स्थलों को तबाह करने की बात कही थी. इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी बमबारी में ईरान के केवल एक परमाणु स्थल फोर्दो को ही नुकसान पहुंचा है.

अमेरिकी सेना की प्लानिंग को ट्रंप ने किया अस्वीकार

अमेरिकी मीडिया हाउस एनबीसी की रिपोर्टे में दावा किया गया है कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरान पर हमला करने के लिए काफी बड़ी प्लानिंग की थी, इस योजना के तहत ईरान पर सिर्फ एक रात में यह हमला नहीं होना था, बल्कि कई हफ्तों तक तीनों परमाणु स्थलों को निशाना बनाया जाना था. इसमें दावा किया गया है कि जब इस योजना के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जानकारी दी गई तो उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया.

फोर्दो परमाणु स्थल पर हुआ नुकसान

अगर इस पर सहमति बनती तो ईरान और इजरायल में काफी बड़ी संख्या में लोग हताहत होते और इससे दोनों देशों को नुकसान काफी ज्यादा होता, साथ ही अमेरिका लंबे समय के लिए ईरान में युद्ध जैसी स्थिति में फंस जाता, यह ट्रंप की विदेश नीति के खिलाफ भी है, इसी वजह से सिर्फ एक रात में ही हमले की योजना का चुनाव किया गया. इस हमले में फोर्दो परमाणु स्थल पर नुकसान हुआ, लेकिन नतांज और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

क्या फिर से हमला कर सकता है अमेरिका?

रिपोर्ट के मुताबिक एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी और इजरायल की सरकार के बीच भी इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि ईरान का कितना नुकसान हुआ. इजरायल-अमेरिका के बीच बात चल रही है कि अगर ईरान जल्द ही ट्रंप प्रशासन के साथ परमाणु समझौते पर बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमत नहीं होता है तो क्या जिन दो परमाणु स्थलों का कम नुकसान हुआ है उस पर फिर हमला कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर फिर से ऐसे संकेत मिलते हैं कि ईरान उन जगहों पर पुनर्निर्माण की कोशिश कर रहा है तो बाकी बचे नतांज और इस्फहान स्थित परमाणु ठिकानों पर हमला हो सकता है. हालांकि ईरान लंबे समय से कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नागरिक उद्देश्यों के लिए है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर सफलतापूर्वक हमला किया है. राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि आज हम दुनिया को बता सकते हैं कि हमले शानदार और सफल रहे

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/us-destroyed-only-one-iran-fordow-nuclear-site-donald-trump-exposed-in-report-not-listen-to-american-army-2980992

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -