फिर भारतीयों को लेकर अमेरिका से आ रहा है ट्रंप का एयरक्राफ्ट, जानें कितनों की लिस्ट इस बार

Must Read

US Indians Deportation: राष्ट्रपति बनाने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. अमेरिका से फिर अवैध प्रवासीय भारतीयों की टोली भारत वापस आने वाली है. USA ने डिपोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

इससे पहले जो अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर जो अमेरिकी फ्लाइट आई थी, जिसमें 104 लोग थे. यह फ्लाइट अमृतसर लैंड हुई थी.

अवैध प्रवासियों को लेकर फिर आ रहा है जहाज

द हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया, USA में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों से भरा एक और प्लेन शनिवार (15 फरवरी, 2024) को अमृतसर पहुंच रहा है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने भारतीय आएंगे. सूत्रों ने बताया कि दूसरी उड़ान 15 फरवरी को अमृतसर पहुंचेगी, उसके कुछ दिन बाद एक और उड़ान आएगी.

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने साधा केंद्र पर निशाना 

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आरोप लगाया कि अमृतसर में निर्वासन विमानों को उतारने का फैसला एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा राज्य को बदनाम करने का प्रयास है. इंडिया टुडे ने उनके हवाले से कहा, “हरियाणा या गुजरात क्यों नहीं? यह स्पष्ट रूप से भाजपा द्वारा पंजाब की छवि खराब करने का प्रयास है. इस विमान को अहमदाबाद में उतरना चाहिए.”

अवैध आव्रजन के मुद्दे पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कही ये बात

PM मोदी ने अमेरिका दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप अवैध आव्रजन के मुद्दे पर बात की. दोनों नेताओं के बीच हुई बात को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “जहां तक ​​अवैध अप्रवास का मुद्दा है, इस पर चर्चा के दौरान चर्चा हुई. चर्चा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने अपना रुख बहुत स्पष्ट कर दिया है कि अगर किसी भी देश में अवैध अप्रवासी भारतीय नागरिक साबित होते हैं, तो हम उन्हें वापस ले लेंगे. हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अवैध अप्रवासियों की वापसी कहानी का अंत नहीं है. इस रैकेट पर एक पारिस्थितिकी तंत्र पनपता है. इस बारे में कुछ करना दोनों देशों की जिम्मेदारी है. उन्होंने इन रैकेट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से सहयोग मांगा.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -