Last Updated:February 15, 2025, 06:26 IST
US Deportation News: अमेरिका से आज अवैध प्रवासियों की दूसरी खेप आ रही. अमेरिका से 119 अवैध भारतीय प्रवासियों का दूसरा समूह अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा. इससे पहले 104 प्रवासियों को हथकड़ियों में भेजा गया था, जिससे…और पढ़ें
अमेरिका से आज अवैध प्रवासियों की दूसरी खेप आ रही.
हाइलाइट्स
- अवैध भारतीय प्रवासियों का दूसरा समूह अमृतसर पहुंचेगा.
- पहले 104 प्रवासियों को हथकड़ियों में भेजा गया था.
- 67 पंजाब, 33 हरियाणा, 8 गुजरात के प्रवासी शामिल हैं.
US Deportation News: अमेरिका में रहने वाले अवैध प्रवासी भारतीयों की घर वापसी जारी है. अमेरिका लगातार एक्शन ले रहा है. अपने देशों से अवैध प्रवासियों को निकाल रहा है. इसी क्रम में अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप आज भारत आ रही है. जी हां, अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों को लेकर दो और विमान आज और कल में अमृतसर में लैंड करने वाले हैं. इनमें से पहली फ्लाइट आज यानी शनिवार सुबह करीब 10 बजे आने की उम्मीद है. इस फ्लाइट में 119 अवैध अप्रवासी भारतीय होंगे.
यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का अवैध प्रवासियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई का हिस्सा है. बीते दिनों अमेरिका के मिलिट्री एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर से 104 भारतीय वापस किए गए थे. उनके हाथों में कथित हथकड़ियों पर सियासी बवाल मचा था. संसद में भी इसकी गूंज सुनाई दी थी. ऐसे में उस घटना के 10 दिन बाद ही दो और फ्लाइट्स भारत लैंड करने वाली हैं. आज जब अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप आ रही है तो उससे पहले भगवंत मान फायर हैं.
भगवंत मान हैं फायर
यूएस डिपोर्टेशन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. भगवंत मान ने केंद्र पर पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र अमृतसर जैसे पवित्र शहर को ‘डिपोर्टेशन सेंटर’ बना रही है. यूएस से डिपोर्ट किए जाने का मुद्दा जब संसद तक पहुंचा था तो विपक्ष के सवालों का सरकार को जवाब देना पड़ गया था. विदेश मंत्री एस जयशकर ने राज्यसभा में बयान जारी कर विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब दिया.
आज दूसरी खेप में कहां के कितने
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका से 119 अवैध प्रवासी भारतीयों को ला रही यूएस फ्लाइट उड़ान भर चुकी है. आज सुबह करीब 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करेगी. 119 अवैध प्रवासियों में से 67 पंजाब के, 33 हरियाणा के, 8 गुजरात के, 3 उत्तर प्रदेश के, 2-2 गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के, और 1-1 हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर के हैं.
तीसरी खेप कल आएगी
अवैध प्रवासी भारतीयों का दूसरा जत्था कल यानी रविवार को भारत आएगा. अमेरिका से फ्लाइट की आज उड़ान है. 16 फरवरी को अमृतसर में ही लैंड करने की संभावना है. दरअसल, इस साल 20 जनवरी को ट्रंप ने अमेरिका की गद्दी संभाली है. राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही वह ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. उन्हीं फैसलों में से एक है अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालना.
अमेरिका लगातार निकाल रहा
जो भारतीय डंकी रूट से अवैध तरीक से अमेरिका में रह रहे हैं, उन्हें अमेरिकी सरकार वापस भेज रही है. खुद भारत सरकार ने भी कहा है कि जो भी भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका गए हैं, उन्हें हम स्वीकार करेंगे. यह बात एस जयशंकर से लेकर पीएम मोदी तक बोल चुके हैं. हालांकि, पिछली बार जिस तरह का प्रवासियों के साथ व्यवहार हुआ, उसे लेकर सरकार अमेरिका के सामने आवाज उठा चुकी है.
पंजाब सीएम ने क्या कहा
उधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में प्रवासियों को लेकर विमान के उतरने पर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि अमृतसर को बदनाम करने के लिए चुना गया था. उन्होंने कहा, ‘आज अमृतसर में अवैध रूप से अमेरिका गए भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरा विमान उतरेगा. विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए कि अमृतसर को विमान उतारने के लिए किस आधार पर चुना गया. आप अमृतसर को, पंजाब को बदनाम करने के लिए चुनते हैं. जब पीएम मोदी और ट्रंप मिल रहे थे, तब वे (अमेरिकी अधिकारी) हमारे लोगों को हथकड़ियों में डाल रहे थे. क्या यह ट्रंप का दिया हुआ उपहार है?’
Amritsar,Amritsar,Punjab
February 15, 2025, 06:26 IST
119 ‘इंडियंस’ वाली US फ्लाइट आज करेगी लैंड, कहां के कितने सवार, मान क्यों फायर
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News