भारत को अपने वजूद के लिए खतरा मानता है पाकिस्तान, बढ़ा रहा एटमी ताकत, US की खुफिया रिपोर्ट में

spot_img

Must Read

US Defense Intelligence Agency: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान काफी दहशत में है और अब वो भारत को अपने वजूद के लिए बड़ा खतरा मानता है. पाकिस्तान चीन के सहयोग से अपनी न्यूक्लियर पॉवर को बढ़ाने में जुटा है. अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी ने 2025 को लेकर जारी अपनी वर्ल्डवाइड थ्रेट असेसमेंट रिपोर्ट में ये जानकारी दी है.

अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है पाकिस्तानी सेना की प्राथमिकताएं क्षेत्रीय पड़ोसियों के साथ सीमा पार झड़पें, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूच राष्ट्रवादी आतंकवादियों के बढ़ते हमलों के कारण परमाणु आधुनिकीकरण करने की संभावना है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानता है और भारत के पारंपरिक सैन्य लाभ को कम करने के लिए युद्ध के दौरान परमाणु हथियारों के विकास सहित अपने सैन्य आधुनिकीकरण के प्रयास को जारी रखेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण कर रहा है.

‘पाकिस्तान बिचौलियों से खरीदता है सामूहिक विनाश के हथियार’
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान अपनी परमाणु सामग्री और परमाणु कमान नियंत्रण की सुरक्षा बनाए रखने के लिए विदेशी आपूर्तिकर्ताओं और बिचौलियों से WMD सामान खरीदता है, WMD का मतलब सामूहिक विनाश के हथियार से है. अमेरिकी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान को चीन से आर्थिक और सैन्य सहायता मिलती है, साथ ही पाकिस्तानी सेना चीनी सेना के साथ युद्धाभ्यास भी करती है. WMD कार्यक्रमों का समर्थन करने वाली विदेशी सामग्री भी चीन के आपूर्तिकर्ताओं से ही प्राप्त की जाती है. कभी-कभी हांगकांग, सिंगापुर, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात के माध्यम से भेजी जाती है.

‘ईरान से की सुलह, तालिबान से तनाव जारी’
ईरान के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान और ईरान ने सीमा पार आतंकवादी हमलों के जवाब में जनवरी 2024 में एक-दूसरे के क्षेत्र पर एकतरफा हवाई हमले करने के बाद तनाव को कम करने के लिए उच्च स्तरीय बैठकों सहित कदम उठाए हैं. सितंबर 2024 में तालिबान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच सीमा चौकियों के पास झड़प हुई, जिसके कारण 8 तालिबान लड़ाके मारे गए. मार्च 2025 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने एक-दूसरे के क्षेत्र पर हवाई और तोपखाने से हमले किए, जिनमें कथित तौर पर आतंकवादी ढांचे को लक्ष्य बताया गया.

‘हमारे पास शक्तिशाली होने के अलावा कोई विकल्प नहीं’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -