America-Taiwan Policy: भारत का पड़ोसी मुल्क चीन अपनी विस्तारवादी नीतियों के लिए जाना जाता है. इस वजह से उनकी अपने पड़ोसी देशों के साथ अनबन बनी रहती है. उदाहरण के तौर पर ताइवान और भारत दो ऐसे देश है, जिनके साथ चीन का भूमि विवाद चलता रहता है. चीन कई बार ताइवान पर हमला करने की भी धमकी दे चुका है. चीन दावा करता है कि ताइवान उनका है और वो उस पर कब्जा भी करेंगे. हालांकि अमेरिका हमेशा से ताइवान का साथ देता रहा है.
अमेरिका के विदेश विभाग ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर ताइवान को लेकर लिखे गए शब्दों में बदलाव किए हैं, जिसपर चीन ने नाराजगी जाहिर की है. ताइवान को लेकर विदेश विभाग की वेबसाइट की फैक्ट शीट से ‘हम ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करते हैं’ जैसे लाइन को हटा दिया गया है. इस चेंज के बाद चीन ने अमेरिका पर ताइवान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
अमेरिका ने क्या दी सफाई?
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने इस बदलाव को नियमित अपडेट बताया. प्रवक्ता ने कहा, “हम ताइवान के साथ अपने अनौपचारिक संबंधों के बारे में जानकारी अपडेट करते रहते हैं.” अमेरिका ताइवान में शांति और स्थिरता बनाए रखने का समर्थन करता है और किसी भी एकतरफा बदलाव का विरोध करता है. प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका क्रॉस-स्टेट संवाद का समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि इस विवाद को शांतिपूर्ण तरीकों से हल किया जाएगा.
चीन की प्रतिक्रिया
चीन ने अमेरिका की तरफ से ताइवान से संबंधित रुख में किए गए बदलाव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “यह अमेरिका की गलत नीति का एक और उदाहरण है, जिसमें वह ताइवान का इस्तेमाल चीन को दबाने के लिए कर रहा है.” उन्होंने अमेरिका से अपनी “गलतियों को तुरंत सुधारने” का आग्रह किया है.
चीन के साथ तनाव बढ़ा
अमेरिका के ताइवान को लेकर किए गए इन बदलावों ने चीन के साथ तनाव को बढ़ा दिया है. चीन ने अमेरिका पर ताइवान के इस्तेमाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका-चीन संबंधों में यह बदलाव किस दिशा में आगे बढ़ता है और ताइवान पर चीन का दबाव कैसे प्रतिक्रिया देगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News