US Plane Crash: अमेरिका में एक प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया, जिससे कई लोगों की मौत हो गई. कैलिफोर्निया सैन डिएगो के पास गुरुवार (22 मई 2025) को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे करीब 15 घरों और कई वाहनों में आग लग गई. यह हादसा अमेरिकी सेना के सबसे बड़े आवासीय इलाके में हुआ है.
प्लेन में सवार सभी लोगों की हुई मौत
न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट स्थानीय अधिकारियों के कहा, “सैन डिएगो के पास कोहरे के एक छोटा प्लेन अचानक क्रैश हो गया और आसमान से नीचे रिहायशी इलाके में घरों के ऊपर जा गिरा.” अधिकारियों ने बताया कि करीब 10 घरों में आग लग गई, लेकिन उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था. प्लेन में सवार लगभग सभी लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है इस विमान में 8 से 10 लोग सवार हो सकते हैं.
पुलिस ने घरों के खाली कराया
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घरों के खाली कराया. 100 से ज्यादा स्थानीय लोगों को पास के स्कूल ले जाया गया. दुर्घटनाग्रस्त विमान की पहचान Cessna 550 के रूप में हुई है, जो मोंटगोमरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट की तरफ जा रहा था. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनसल ट्रंसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीम करेगी. हादसे के बाद इलाके में जेट फ्यूल चारों तरफ फैल गया. जिस वजह से फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है.
इस क्षेत्र में कई विमान हादसे हुए
इस क्षेत्र पहले पहले भी कई विमान हादसे हो चुके हैं. अक्टूबर 2021 में सैन डिएगो में एक प्लेन क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट और एक यूपीएस डिलीवरी ड्राइवर की मौत हो गई थी और घर जल गए थे. यह प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने की तैयारी में था तभी यह हादसा हुआ था. दिसंबर 2008 में मरीन कॉर्प्स का एक लड़ाकू विमान सैन डिएगो के यूनिवर्सिटी सिटी इलाके में एक घर से टकरा गया, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News