US B-2 Stealt Bomber: अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के जरिए ईरान के तीन परमाणु ठिकानो नतांज, इस्फहान और फोर्डो पर हमला कर तबाह कर दिया. इसके बाद अमेरिका के B-2 बॉम्बर की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी. अमेरिका ने बताया कि उसके सारे फाइटर प्लेन ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर वापस आ गए. इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूएस का एक B-2 बॉम्बर लापता हो गया था.
दो दिशाओं में उड़ा अमेरिका का B-2 बॉम्बर
यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 21 को मिसौरी के व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से B-2 बॉम्बर्स के दो ग्रुप ने उड़ान भरी. इसमें से एक ग्रुप प्रशांत महासागर के ऊपर से पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा जबकि दूसरा ग्रुप सात B-2 बॉम्बर्स के साथ पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और ईरान के फोर्डो और नतांज परमाणु ठिकानों पर सटीक हमला किया.
एक B-2 बॉम्बर के लापता होने का दावा
पहला ग्रुप जो पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा था उससे एक B-2 बॉम्बर लापता बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक एक B-2 बॉम्बर ने होनोलुलु के डैनियल के. इनौये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की थी और तब से इसे वहीं पर रखा गया है.
पूर्व पायलट डेविड मार्टिन एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दावा किया गया है कि यह यूएस का बी-2 बॉम्बर है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि तकनीकी खराबी की वह से इस गुप्त तरीके से रखा गया है. हालांकि इन रिपोर्ट्स को लेकर अमेरिका की तरफ से किसी तरह की सफाई नहीं दी गई है.
37 घंटे की उड़ान, हवा में भरा तेल
B-2 बॉम्बर ने लगभग 37 घंटे तक बिना रुके उड़ान भरी और बीच हवा में कई बार फ्यूल भरा था. B-2 बॉम्बर ने फोर्डो और नतांज साइट पर 30 हजार पाउंड (14 हजार किलो) के 12 से ज्यादा GBU-57 बम गिराए. इस्फहान और नतांज पर 30 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दागी गई.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/us-b-2-stealt-bomber-went-missing-mystery-after-strikes-on-iran-nuclear-bases-donald-trump-2972180