US Army Reaction on Lost Black Hawk Helicopter: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में 1 मई को एक आर्मी हेलिकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क लगभग 20 सेकंड के लिए टूट गया. यह घटना पेंटागन के पास हुई, जहां हेलिकॉप्टर उतरने वाला था. संपर्क टूटने के कारण रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर दो पैसेंजर विमानों की लैंडिंग रोकनी पड़ी. यूएस आर्मी ने इसका खुलासा किया है.
अमेरिकी सेना ने दी ये जानकारी
सेना के अनुसार, हेलिकॉप्टर ब्लैक हॉक था और वह तय रूट पर ही उड़ रहा था. ये समस्या इसलिए हुई क्योंकि एक अस्थायी कंट्रोल टावर एंटीना ऐसी जगह लगाया गया था, जहां से हेलिकॉप्टर की लो-लेवल उड़ान के दौरान उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था. हालांकि, अब वह एंटीना पेंटागन की छत पर शिफ्ट कर दिया गया है. वॉशिंगटन एयरपोर्ट के कंट्रोलर्स को भी हेलिकॉप्टर की सटीक लोकेशन नहीं मिल पा रही थी, जबकि वह लगातार डेटा भेज रहा था. FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने बताया कि कई सोर्स से मिला डेटा स्पष्ट नहीं था.
घटना के बाद रोकी गई दो विमानों की लैंडिंग
पहले FAA के एक अधिकारी ने कहा था कि हेलिकॉप्टर शायद टूर पर निकला था, लेकिन सेना के रिकॉर्ड बताते हैं कि वह I-395 हाईवे (रूट 5) के ऊपर से उड़ते हुए सीधा पेंटागन की ओर गया. इस घटना के कारण डेल्टा एयरलाइंस और रिपब्लिक एयरवेज के दो विमानों की लैंडिंग रोक दी गई.
जनवरी में हुआ था बड़ा हादसा
जनवरी 2025 में इसी इलाके में एक पैसेंजर प्लेन और आर्मी हेलिकॉप्टर की टक्कर में 67 लोगों की जान गई थी. मार्च में उस रूट पर हेलिकॉप्टर उड़ाने पर रोक लगा दी गई थी. अब मई की इस घटना के बाद सेना ने पेंटागन के आसपास की सभी उड़ानों को रोक दिया है और FAA के साथ मिलकर सुरक्षा की समीक्षा कर रही है.
Indian Economy: जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत, अब बस ये तीन देश आगे
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News