अमेरिकी सेना ने ट्रांसजेंडर्स को लेकर लिया बड़ा फैसला, ट्रंप के फरमान पर लगाई मुहर

Must Read

US Army Ban Transgender: डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनते ही अमेरिकी सेना ने बड़ा फैसला लिया है. अमेरिकी सेना में अब ट्रांसजेंडर की भर्ती नहीं हो पाएगी. शनिवार (15 फरवरी, 2025) को अमेरिकी सेना ने एक्स हैंडल से पोस्ट कर जानकारी साझा की, जिसमें कहा गया है कि सेना में अब ट्रांसजेंडर की भर्ती नहीं हो पाएगी और इसी के साथ अमेरिकी सेना सैनिकों को लिंग परिवर्तन की अनुमति भी नहीं देगी.

अमेरिकी सेना ने एक्स पर कहा, ”अब ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सेना में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी. सेना सैनिकों के लिए लिंग परिवर्तन से जुड़ी प्रक्रियाओं को निष्पादित या सुविधाजनक बनाना बंद कर देगी.” सेना का कहना है कि लिंग डिस्फोरिया वाले लोगों के साथ देश की सेवा करने के लिए सम्मान के साथ व्यवहार किया जाएगा, लेकिन लिंग-पुष्टि देखभाल अनिश्चित काल के लिए रोक दी जाएगी.

नियोजित चिकित्सा प्रक्रियाएं भी रोकी गई

पोस्ट में ये भी कहा गया है, “तुरंत प्रभावी, लिंग डिस्फोरिया के इतिहास वाले व्यक्तियों के लिए सभी नए प्रवेश रोक दिए गए हैं और सेवा सदस्यों के लिए लिंग परिवर्तन की पुष्टि या सुविधा देने से जुड़ी सभी अनिर्धारित, अनुसूचित या नियोजित चिकित्सा प्रक्रियाएं रोक दी गई हैं.

ट्रांसजेंडर सैनिकों पर प्रतिबंध लगाने का किया था वादा

खास बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ट्रांसजेंडर सैनिकों पर प्रतिबंध को वापस लाने का वादा किया था, जिसे 2016 में बराक ओबामा प्रशासन ने हटा दिया था. फ्लोरिडा के मियामी में रिपब्लिकन रिट्रीट के दौरान, ट्रंप ने ट्रांसजेंडर सैनिकों पर प्रतिबंध के अपने प्रस्ताव पर जोर देते हुए कहा था कि, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे पास दुनिया की सबसे घातक लड़ाकू सेना है, हम अपनी सेना से ट्रांसजेंडर विचारधारा को पूरी तरह से खत्म कर देंगे.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -