US Army kille Terrorist Leader : अमेरिकी सेना ने शनिवार (1 मार्च) को सीरिया में बड़ी एयर स्ट्राइक की. इस हमले में आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े एक सीनियर आतंकी को मार गिराया गया. अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने यह घोषणा की कि अमेरिकी सेना की ओर किए गए सटीक हवाई हमले में आतंकी संगठन के नेता को मार दिया गया है.
US सेंट्रल कमांड ने एक्स पर किया पोस्ट
अमेरिका के US सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. कमांड ने लिखा, “यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के सेना ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में एक सटीक हवाई हमले को अंजाम दिया है. इस हवाई हमले में अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन हुरास अल-दिन (HaD) के एक सीनियर आतंकी नेता मुहम्मद युसुफ जिया तलय पर सटीक निशाना लगाकर मार गिराया गया.”
उन्होंने आगे कहा, “यह हवाई हमला सेंटकॉम की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें इलाके के सभी पार्टनरों के साथ मिलकर पूरे इलाके से अमेरिका, हमारे सहयोगी और हमारे पार्टनरों के नागरिकों और सैन्य कर्मचारियों के खिलाफ बनाए जाने वाले आतंकी हमले का प्लान और उनकी कोशिश को बर्बाद करना और खत्म करना है.”
इसके अलावा यूएस सेंट्रल कमांड ने इस एयरस्ट्राइक के दौरान एक वीडियो फुटेज भी जारी किया. इस वीडियो में एक कार रेगिस्तानी इलाके से गुजरते हुए दिख रहा है, जिसमें ड्राइवर की सीट पर सटीकता से निशाना लगाकर हमला किया गया है. इससे कुछ देर के बाद कार रुक जाती है और उस पर हमले के निशान पड़ जाते हैं.
CENTCOM Forces Kill the Senior Military Leader of Al-Qaeda Affiliate Hurras al-Din (HaD) in Syria
On Feb. 23, U.S. Central Command (CENTCOM) forces conducted a precision airstrike in Northwest Syria, targeting and killing Muhammed Yusuf Ziya Talay, the senior military leader of… pic.twitter.com/trhDvgdgne
— U.S. Central Command (@CENTCOM) March 1, 2025
(यह ब्रेकिंग खबर है. इसे अपडेट किया जा रहा है.)
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News