US में हमास की तरह आतंकी हमले की साजिश, इजरायल अटैक की बरसी पर था प्लान

Must Read




न्यूयॉर्क. अमेरिका में भी हमास के इजरायल पर किए गए आतंकी हमले की बरसी पर उसी तरीके का हमला करने की साजिश रची गई थी. इस साजिश का खुलासा करते हुए जांच एजेंसियों ने कनाडा में रहने वाले एक पाकिस्तानी शख्स को अरेस्ट किया है. कनाडा में रह रहे 20 साल के मुहम्मद शाहजेब खान को इजरायल पर हमास के हमले की 7 अक्टूबर की बरसी के करीब न्यूयॉर्क शहर में यहूदियों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा कि मुहम्मद शाहजेब खान को शाहजेब जादून के नाम से भी जाना जाता है.

मुहम्मद शाहजेब खान पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (आईएसआईएस) को साजो-सामान की मदद और संसाधन मुहैया करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था. अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने एक बयान में कहा कि ‘आरोपी पर इस साल 7 अक्टूबर के आसपास न्यूयॉर्क शहर में एक आतंकवादी हमले की योजना बनाने का आरोप है. जिसका घोषित लक्ष्य इस्लामिक स्टेट के नाम पर अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी करके अधिक से अधिक यहूदियों का कत्लेआम करना था.’ बताया गया कि खान ने न्यूयॉर्क की यात्रा की थी. उसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले की सालगिरह पर ब्रुकलिन में एक यहूदी केंद्र पर आईएस के सपोर्ट से सामूहिक गोलीबारी करने की आतंकी हमले की योजना बनाई थी.

इजरायल हमले की बरसी पर हमले का प्लान
एफबीआई ने एक बयान में कहा कि शाहजेब खान हमास के इजरायल पर भयानक हमले के लगभग एक साल बाद अमेरिका में यहूदी लोगों को मारने के इरादे पर डटा था. खान ने साजिश रचने वालों के साथ बातचीत में अपनी योजनाओं का खुलासा किया. जो वास्तव में अंडरकवर एजेंट थे. खान को कनाडा के अधिकारियों ने अमेरिका-कनाडा सीमा से लगभग 19 किलोमीटर दूर ऑर्म्सटाउन शहर में हिरासत में लिया था.

IC-814 में मौजूद था कौन VVIP यात्री, जिसकी कंपनी छापती है 70 देशों की नोट करेंसी

हो सकती है 20 साल की जेल
एफबीआई ने बताया कि खान ने नवंबर 2023 में या उसके आसपास ISIS के लिए अपने समर्थन के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन पर दूसरों के साथ बातचीत करना शुरू किया. अन्य चीजों के अलावा खान ने ISIS के प्रचार वीडियो और साहित्य को बांटने का काम किया. इसके बाद शाहजेब खान ने दो अंडरकवर अफसरों के साथ बातचीत करना शुरू किया. अमेरिका की संघीय सरकार ने कहा है कि वह कनाडा से खान के प्रत्यर्पण की मांग करेगी. अगर वह दोषी पाया गया तो उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है.

Tags: America News, ISIS terrorists, Islamic Terrorism, World terrorism





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -