American President House : दुनिया में सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र वाले देशों की सूची में संयुक्त राज्य अमेरिका का नाम सबसे आगे आता है. संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया के सबसे अमीर और सबसे ताकतवर देश भी है और इस ताकतवर देश के राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के संसद भवन को क्या कहते हैं और चुनाव में जीतकर आने के बाद नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह कहां होता है. काफी लोग व्हाइट हाउस को ही अमेरिका की संसद समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. तो आइए आज हम आपके इन सवालों के जवाब देते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास और कार्यस्थल है ‘व्हाइट हाउस’
व्हाइट हाउस अमेरिका का ‘राष्ट्रपति भवन’ है. वाशिंगटन डीसी में स्थित व्हाइट हाउस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और मुख्य कार्यस्थल है. इसे व्हाइट हाउस के साथ-साथ ‘प्रेसिडेंट हाउस’ भी कहा जाता है. अमेरिका के राष्ट्रपति से दुनिया के सबसे ताकतवर देश की सत्ता संभालते हैं. बुधवार को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में रहेंगे.
संयुक्त राज्य अमेरिका के संसद भवन को क्या कहते हैं?
संयुक्त राज्य अमेरिका के संसद भवन को ‘अमेरिकी कांग्रेस’ कहा जाता है. अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्रिक देश कहा जाता है. अमेरिकी कांग्रेस में लिए गए फैसलों का असर दुनिया के कई देशों पर पड़ता है. 1800 ई. के बाद से यही भवन अमेरिकी संसद का स्थान रहा है.
संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद दो विधायी निकायों सेनेट और प्रतिनिधि सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) को मिलाकर बनी है. जिनकी बैठकें कांग्रेस के दो अलग-अलग कमरों में होती है. इसी जगह पर अमेरिकी सांसद अपने विधेयक पेश करते हैं और मुद्दों पर बात करतें हैं.
कहां होता है नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण?
अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद जीते हुए उम्मीदवार को वाशिंगटन डीसी में स्थित अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई जाती है. बता दें कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति की शपथ लेंगे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News