Ukraine-Russia war: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव खत्म नहीं हो रहा है. हाल में ही अमेरिका ने दावा किया था कि नॉर्थ कोरिया के 8000 सैनिक इस समय यूक्रेन की सीमा के पास रूस के कुर्स्क क्षेत्र में मौजूद हैं. ये सैनिक यूक्रेन के साथ लड़ाई में रूस की मदद करने की तैयारी कर रहे है.
इसी बीच नॉर्थ कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में रूस को 1000 से ज्यादा मिसाइलें दी हैं. इस बात की जानकारी साउथ कोरिया के रक्षा मंत्री ने दी है.
साउथ कोरिया के रक्षा मंत्री ने दी जानकारी
साउथ कोरिया के रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून ने गुरुवार को कहा कि नॉर्थ कोरिया ने यूक्रेन में लड़ने के लिए सैनिकों के अलावा रूस को 1,000 से अधिक मिसाइलें भेजी हैं.
10000 सैनिक रूस में हैं मौजूद
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल में ही अपने बयान में कहा था कि इस समय रूस में नॉर्थ कोरिया के 10000 सैनिक मौजूद हैं. उनमें से लगभग 8000 से ज्यादा सैनिकों को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया है. उन्होंने आशंका जताई है कि रूस आने वाले दिनों में इन सैनिकों का इस्तेमाल यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में कर सकता है.
नॉर्थ कोरिया के सैनिकों को दी जा रही है ट्रेनिंग
अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने अपने बयान में कहा था कि रूस नॉर्थ कोरिया के सैनिकों को तोपखाने का इस्तेमाल, ड्रोन और इन्फेंट्री ऑपरेशन की ट्रेनिंग दे रहा है. इससे साफ है कि वो इन सैनिकों को फ्रंट लाइन ऑपरेशन में इस्तेमाल कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 100 सालों में यह पहली बार हो रहा है, जब रूस ने विदेशी सैनिकों को अपने देश में आमंत्रित किया है.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के उप राजदूत ने दी है चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के उप राजदूत रॉबर्ट वुड ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, “क्या Democratic People’s Republic of Korea (नॉर्थ कोरिया ) के सैनिकों को रूस के समर्थन में यूक्रेन में प्रवेश करना चाहिए. मैं उनको बता देना चाहता हूं कि उनकी लाशें ही वापस उनके देश जाएंगी. इसलिए मैं किम को सलाह दूंगा कि वे इस तरह के लापरवाह और खतरनाक चीजों में शामिल होने से पहले 2 बार सोच लें.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News