Trump-Zelensky Clash in US Oval Office : अमेरिका के व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शुक्रवार (28 फरवरी) को राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी बहस के बाद अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की अफसोस जता रहे हैं. उन्होंने नरम रुख दिखाते हुए कहा, “यह विवाद दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं था और उन्हें भरोसा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके संबंधों को अभी भी बचाया जा सकता है.” उन्होंने इस बात को लेकर खेद भी जताया.
इंटरव्यू में जेलेंस्की ने जताया अफसोस
फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या उन्हें आज की घटना पर पछतावा है, इस पर जेलेंस्की ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि यह अच्छा नहीं था.” इसके बाद जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या शुक्रवार की इस बहस के बाद ट्रंप के साथ क्या उनके रिश्तों को ठीक किया जा सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया, “हां, बिल्कुल.” हालांकि, उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, “मुझे इसके लिए खेद है.” यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह चाहते हैं कि ट्रंप उनके पक्ष में ज्यादा खड़े हों. उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहता कि हम अमेरिका में अपने महाने साझेदारों को खो दें.”
रूस के साथ युद्ध खत्म करने के ट्रंप के दावे पर जेलेंस्की ने कहा कि कोई भी यूक्रेनी इस युद्ध को खत्म करने की इच्छा से अधिक कुछ नहीं चाहता है, लेकिन हम सिर्फ स्थायी शांति चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा, “ट्रंप दावा करते हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 3 साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें यह समझना होगा कि यूक्रेन रूस के प्रति अपनी सोच को इतनी जल्द नहीं बदल सकता है.”
ट्रंप के साथ तकरार के बाद जेलेंस्की ने किया पोस्ट
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए तकरार के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा, “धन्यवाद अमेरिका. धन्यवाद आपके समर्थन के लिए. धन्यवाद इस यात्रा के लिए. धन्यवाद अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी जनता. यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शाति की आवश्यकता है और हम ठीक उसी दिशा में काम कर रहे हैं.”
यह भी पढे़ंः Trump-Zelensky Clash: ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस के दौरान यूक्रेनी राजदूत का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News