Ukraine MP On American Support: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में हुई गरमागरम बहस की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस बीच यूक्रेन के सांसद वादिम हलाईचुक को विश्वास है कि उनका देश रूसी हमलों का सामना करने में सक्षम है, भले ही अमेरिका उनका समर्थन न भी करे. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि यूक्रेन के पास रुस से निपटने के लिए प्लान बी भी है.
हलाईचुक के मुताबिक, अगर अमेरिका यूक्रेन की मदद करना बंद भी कर देता है तो उनका देश मदद के लिए अन्य सोर्स खोजने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “हमें यकीन है. भगवान न करे अगर आपूर्ति बंद हो जाए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम कुछ अन्य देशों से आपूर्ति लेने में असमर्थ हैं. फ्रंटलाइन पर ज्यादातर कार्रवाई अलग-अलग तरह के ड्रोन की मदद से की जा रही है जो अलग-अलग काम करते हैं और ये ज्यादातर यूक्रेन में बने होते हैं. उनमें से कई हमारे यूरोपीय भागीदारों और दुनिया भर के अन्य भागीदारों की ओर से भी वितरित किए जाते हैं. हम अमेरिका सहित अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे और अपनी स्थिति को स्पष्ट करने का प्रयास करेंगे.’
‘यूक्रेन पहले भी कर चुका है ऐसी स्थिति का सामना’
यूक्रेनी सांसद ने आगे कहा कि यूक्रेन को एक साल पहले भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब अमेरिकी सहायता शिपमेंट छह महीने तक रुकी रही थी. उन्होंने कहा, “एक साल पहले हमें अमेरिका से छह महीने तक आपूर्ति में कुछ रुकावट का काफी दुखद अनुभव हुआ था. कोई आपूर्ति नहीं हुई और इससे यूक्रेन की अग्रिम मोर्चे पर रूसी दबाव का सामना करने की क्षमता प्रभावित हुई. इसके कारण हमें हथियारों की आपूर्ति के मामले में अधिक गंभीर और स्वतंत्र होना पड़ा.”
अब आगे क्या करेगा यूक्रेन?
हलाईचुक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका कीव को समर्थन देना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए जरूरी संसाधनों को सुरक्षित करने के लिए सभी सहयोगियों के साथ काम करने के यूक्रेन तैयार है. यूक्रेनी सांसद की ये टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक के बाद आई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News