ट्रंप के स्टाइल में ब्रिटेन ने की कार्रवाई, भारतीय रेस्तरां बना इमिग्रेशन क्रैकडाउन का निशाना

Must Read

UK Migration Crackdown : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन पर सख्त कार्रवाई को याद दिलाते हुए अब ब्रिटेन की लेबर सरकार भी अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करने उतरी है. दरअसल, यूके की लेबर सरकार ने पूरे देश में अवैध कामगारों के खिलाफ व्यापक रूप से छापेमारी की है. इन छापेमारी की कार्रवाइयों को पूरे देश में एक हमला बताया जा रहा है. लेबर सरकार की यह कार्रवाई ब्रिटेन में स्थित भारतीय रेस्तरां, नेल बार, कन्विनिएंस स्टोर और कार वॉश कराने वाली जगहों तक फैल गई है, जो प्रवासी कामगारों को अपने यहां काम पर रखते हैं.

ब्रिटेन की गृह सचिव ने निजी तौर पर इन कार्रवाइयों पर अपनी नजर बनाई हुई हैं. उनकी देखरेख में गृह कार्यालय ने जनवरी महीने की रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की जानकारी दी है, जिसमें विभाग ने 828 स्थानों पर एक्शन लिय है. इसमें पिछले साल की जनवरी महीने की तुलना में 48 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है. वहीं, गिरफ्तारियों की बात करें, तो पिछले साल के मुकाबले इस साल 73 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

भारतीय रेस्तरां से 7 गिरफ्तार और 4 हिरासत में गए

गृह सचिव के कार्यालय ने कहा, “उनकी टीमें सभी सेक्टरों में अवैध कामगारों के संबंधित मिली सूचना पर कार्रवाई कर रही है. वहीं, पिछले महीने सबसे ज्यादा कार्रवाई रेस्तरां, टेकअवे और कैफे समेत फूड, ड्रिंक या टोबैको इंडस्ट्री में की गई. इसमें बताया गया कि उत्तरी इंग्लैंड के हंबरसाइड के सिर्फ एक भारतीय रेस्तरां से ही 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.”

ब्रिटिश गृह सचिव ने दिया बयान

गृह सचिव यवेट कूपर ने कहा, “इमिग्रेशन के नियमों का सम्मान किया जाना चाहिए और उन्हें सख्ती के साथ लागू भी करना चाहिए. लंबे समय से एंप्लोयर्स अवैध अप्रवासियों को नौकरी पर रखते आ रहे हैं और उनका शोषण करते आ रहे हैं. वहीं, काफी संख्या में लोग अवैध रूप से आकर काम कर रहे हैं, जिनपर कभी कोई कार्रवाई भी नहीं की गई.

उन्होंने आगे कहा, “इससे न सिर्फ इंग्लिश चैनल को पार करने के लिए लोग छोटी नाव में अपनी जान को जोखिम में डालते हैं, बल्कि जिसका नतीजा कमजोर लोगों का शोषण के अलावा इमिग्रेशन सिस्टम और हमारी इकोनॉमी के लिए खतरा होता है.”

सरकार की ओर से डिपोर्टेशन का वीडियो जारी

ब्रिटिश सरकार ने पहली बार अवैध अप्रवासियों के डिपोर्टेशन का वीडियो भी जारी किया है. जब से ब्रिटेन में लेबर सरकार सत्ता में आई है, तब से करीब 19,000 विदेशी अपराधियों और अवैध अप्रवासियों को देश से निकाला गया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -